RTE Rajasthan Online Form 2023 – प्राईवेट स्‍कूल में फ्री एडमिशन कैसे ले

RTE Rajasthan Online Form 2023-24, RTE Free Admission Rajasthan, rte free admission online form 2023, rte rajasthan 2023 form, Rte last date 2023, Rte online form 2023-24

RTE: हमारे राजस्‍थान में हर साल प्राइवेट स्‍कूलों में फ्री एडमिशन होते हैं लेकिन पेरेन्‍टस को इसकी जानकारी नहीं होती हैं और वो अपने बच्‍चों काे स्‍कूल में निशुल्‍क प्रवेश नहीं दिला पाते हैं। तो आज हम आपके लिए RTE Admission की पूरी जानकारी लेकर आये हैं और हम आपको यह भी बतायेगें कि RTE के तहत फ्री में अपने बच्‍चों को कैसे पढ़ाये और उनका फ्री में एडमिशन कैसे कराये। एडमिशन फार्म भरने के बाद इसमें 4 से 5 प्रोसेस होते हैं-

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन फार्म भरना होता हैं।
  • उसके बाद आप विद्यालय में प्रवेश की स्थिति देखनी होती हैं।
  • फिर निशुल्‍क एडमिशन वाले बच्‍चों का लॉटरी परिणाम जारी किया जाता है।
  • उसके बाद अभ्‍यर्थी का प्राथमिकता क्रम के अनुसान प्रवेश हो जाता हैं।

तो हम आपको सबसे पहले यह बता देते हैं कि आरटीई होता क्‍या हैं।

RTE Rajasthan Online Form 2023
Rajasthan RTE Admission 2023

Rajasthan RTE Lottery Result List 2023 – RTE लॉटरी लिस्ट जारी देखें बच्चें का नाम लॉटरी में आया हैं नहीं

RTE क्‍या होता हैं और फ्री में पढ़ाई क्‍यों कराई जाती हैं

देश के सभी राज्‍यों में प्राईवेट स्‍कूल RTE के तहत एडमिशन लेती हैं। दरअसल सरकार ऐसे बच्‍चों को फ्री पढ़ाती है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होती हैं यानि जो माता-पिता अपने बच्‍चों को प्राईवेट स्‍कूलों में नहीं पढ़ा पाते। लेकिन राज्‍य सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए आरटीई (RTE) चलाई हुई हैं जिससे माता-पिता अपने बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा दे सकते हैं। चलिए अब कुछ प्‍वांइट जान लेते है-

  • आरटीई देश के सभी राज्‍यों में चलाई जाती हैं।
  • सभी विद्यालयों के पास 25% का RTE का कोटा होता हैं।
  • प्रत्‍येक स्‍कूल को आरटीई के तहत 25 प्रतिशत एडमिशन दिखाना होता हैं।
  • स्‍कूल बच्‍चें को LKG से आठवीं तक निशुल्‍क पढ़ाती हैं।

अब हम आपको आरटीई के जो पात्रता होती होती हैं वो बता देते हैं।

RTE School List in Rajasthan – जिलेवार स्‍कूल लिस्‍ट

आरटीई में एडमिशन लेने के लिए पात्रता – RTE Rajasthan Online Form 2023

सरकार ने निशुल्‍क एडमिशन के लिए कुछ पात्रता भी रखी हैं। अगर आप इन सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप अपने बच्‍चें को फ्री में एडमिशन दिला सकते हाें।

  • पैरेन्‍टस/बालक गैर सरकारी विद्यालय के आस-पास के परिक्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्रों के लिए आपके वार्ड में ही स्‍कूल होनी चाहिए।
  • अगर आपके वार्ड में स्‍कूल नहीं हैं तो आप अपने आस-पास वाले वार्ड में भी फ्री एडमिशन करवा सकते हों।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आपकी ग्राम पंचायत में ही स्‍कूल होनी चाहिए।
  • ग्राम पंचायत के बाहर वाली स्‍कूल में एडमिशन के लिए आप पात्र नहीं होगें।
  • बालक दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्‍त समूह से होना चाहिए।
  • अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।

अगर आपके वार्ड में या आपकी ग्राम पंचायत में कोई भी प्राईवेट स्‍कूल नहीं हैं तो आप अपने आस-पास कोई भी स्‍कूल में निशुल्‍क प्रवेश ले सकते हों और अगर आपके वार्ड में पहले से ही या आपकी ग्राम पंचायत में पहले से ही कोई स्‍कूल हैं और जब भी आप किसी दूसरे वार्ड की या दूसरी ग्राम पंचायत की स्‍कूल में बच्‍चें RTE के तहत प्रवेश दिलाते हो तो सबसे पहले प्राथमिकता वार्ड अथवा ग्राम पंचायत के विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्‍चों को दी जायेगी और अगर उस स्‍कूल में आरटीई के तहत सीटे खाली रह गई है तो आपके बच्‍चें का भी एडमिशन ले लिया जायेगा।

असुविधाग्रस्‍त समूह में कौनसे बच्‍चे आते हैं?

चलिए अब हम आपको असुविधाग्रस्‍त समूह में जो बालक आते है उनके बारे में समझाने की कोशिश करते हैं।

  • बालक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का होना चाहिए।
  • अनाथ बालक भी इसके लिए पात्र हैं।
  • एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसल से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
  • युद्ध विधवा के बालक भी पात्र होगें।
  • नि:शक्‍त बालक जो निशक्‍त व्‍यक्ति अधिनियम 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हो।
  • पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग (OBC) के वो बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम हैं।
  • अगर आप SC,ST,OBC में नहीं आते तो आप BPL परिवार से होने चाहिए यानि आपका बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।

चलिए अब हम आपको यह भी बता देे है कि कौनसी कक्षा में कितने साल के बच्‍चें का एडमिशन होता हैं।

प्रवेश के लिए बच्‍चें की आयु कक्षा के हिसाब से क्‍या होनी चाहिए [RTE Rajasthan Online Form]

RTE Rajasthan Online Form: अभिभावक या माता-पिता अगर अपने बच्‍चें को विद्यालय में निशुल्‍क प्रवेश दिलाना चाहते है उसके बच्‍चें की आयु भी सरकार ने निर्धारित की है और बालक की आयु के हिसाब से ही कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। निशुल्‍क एडमिशन विद्यालय की शुरूआत की चार क्‍लास तक ही दिया जाता हैं यानि LKG से पहली कक्षा तक ही प्रवेश दिया जायेगा। ऐसा नहीं क‍ि आप कक्षा दूसरी और तीसरी में प्रवेश दिला दो।

प्रथम कक्षा से पहले 3 कक्षाये होती है जिसको हम LKG-UKG बोलते हैं तो हमने नीचे आपको चार्ट बनाकर बताया हैं।

कक्षा में प्रवेशआयु
(PP3+) Nursary3 वर्ष या उससे अधिक परन्‍तु 4 वर्ष से कम
(PP4+) LKG3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम
(PP5+) UKG4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक लेकिन 6 वर्ष से कम
First 5 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम

सीधे शब्‍दों में एन्‍ट्री लेवल कक्षा वो होती जिसमें बच्‍चें का आप एडमिशन करवाते हों।

Rajasthan RTE School List Online 2023 – जिलेवार आरटीई स्कूल लिस्ट

RTE Free Admission Documents

विद्यालय में निशुल्‍क प्रवेश के लिए आपको बच्‍चें के कुछ दस्‍तावेज भी जमा करवाने होते हैं।

  • निवास प्रमाण पत्र जो भी आपके पास उदाहरण के लिए आधार कार्ड बच्‍चें का या माता-पिता का (आप बच्‍चें का ही लगाना)
  • बच्‍चें का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • SC, ST OBC के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • अगर आप Gen में है तो BPL राशन कार्ड।
  • आय-प्रमाण पत्र

यह सभी दस्‍तावेज की जरूरत आपको तब होगी जब आपके बच्‍चें का RTE के तहत निशुल्‍क एडमिशन हो जायेगा। फार्म भरने समय आप केवल बच्‍चें का या माता-पिता का आधार कार्ड लगाकर Form Online कर सकते हों।

RTE Application Form 2023 Last Date

आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया चालू हो चुकी हैं। 6 फरवरी से आवेदन फॉर्म शुरू हो रहे हैं और 13 फरवरी तक RTE के तहत फ्री एडमिशन होगें। आपको बता दे कि हर साल फरवरी और मार्च में ही RTE Admission होते थें। लेकिन कोरोना के कारण अबकि बार एडमिशन लेट लिये जा रहे हैं। RTE तारीख व लॉटरी के बारे में हमने नीचे चार्ट बताया हुआ हैं। आप इस चार्ट में देखकर तारीखों का पता कर सकते हैं।

RTE Time Frame 2023-24 Rajasthan

आरटीई के टाइम फ्रेम की बात करें तो अबकि बार आरटीई का विज्ञापन जारी 6 फरवरी 2023 को किया जायेगा और अभिभावकों द्वारा 6 फरवरी से ही आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

विज्ञापन जारी करना6 Feb 2023
अभिभावक द्वारा Online करना व Documents अपलोड़ करना6 Feb to 13 Feb 2023
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना15 February to 17 Feb 2023
आवेदन पत्रों की जॉंच करना15 Feb to 20 Feb 2023
विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction/Reject किये जाने की शिकायत कार्यालय में करना15 Feb 2023 to 24 Feb 2023
आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन15 Feb to 23 Feb 2023
विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदनों की पुन: जॉंच करना15 February to 27 February 2023
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीटस पर चयन करना28 Feb 2023

RTE Rajasthan Online Form 2023 – आरटीई में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

प्यारे दोस्तों Rajasthan RTE 2023 एडमिशन चालू हो चुके हैं। अगर आप भी आरटीई के तहत अपने बच्चें का आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले RTE PORTAL पर जाना होगा। बाद RTE के पोर्टल पर आ जाओगें। यहां आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना हैं।

how to apply RTE Rajasthan Online Form

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां आपको नीचे ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना हैं। जैसा कि नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।

RTE Rajasthan Online Form last date

अब आपके सामने वापस एक नया पेज ओपन होगा। यहां नीचे जो हमने ऐरो का निशान लगाया हुआ हैं वहां क्लिक करके लॉस्ट में वाले ऐरो पर क्लिक करना हैं।

RTE Rajasthan Online Form kab se shuru hoga

अब आपके सामने ऑनलाइन वाला पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको सभी जानकारियां सही तरह से फीड करनी हैं और लाॅस्ट में पात्रता जांचे पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपके सामने स्कूल की लिस्ट आ जायेगी।

RTE Rajasthan aavedan form

अगर आप हमारे द्वारा बताये गये स्‍टेप फोटो करेगें आपके बच्‍चें का एडमिशन जरूर हो जायेगा। हमने नीचे वीडियों के माध्यम से भी बताने की कोशिश की हैं। वीडियों पुरानी हैं जानकारी हर साल सेम होती हैं।

वीडियों में जानकारी के लिए यहां देखें

FAQs – RTE सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 – आरटीई में कौन-कौन एडमिशन ले सकते हैं?
जिस परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम हैं वो सभी परिवार अपने बच्चें को फ्री एडमिशन दिलवा सकते हैं।

प्रश्न 2 -बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं?
अगर आपके बच्चें का जन्म प्रमाण अभी तक नहीं बना हैं तो आप 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपनी तहसील से या फिर नोटेरी वाले से एक एफीडेविट बनवा सकते हों और आरटीई के तहत आवेदन कर सकते हों।

प्रश्न 3 – हमारे वार्ड में आरटीई के तहत स्कूल नहीं हैं?
अगर आपके वार्ड में स्कूल नहीं हैं तो आप अपने पास वाले यानि किसी दूसरे वार्ड से भी आवेदन कर सकते हों।

प्रश्न 4 – बच्चें का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है?
कोई बात नहीं अगर आपके बच्चें का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना हैं तो अभी फिलहाल आप माता या पिता आधार कार्ड लगा सकते हों लेकिन बाद में आपको अपने बच्चें का भी आधार कार्ड स्कूल में देना होगा।

प्रश्न 5 – RTE के तहत एडमिशन की लॉस्ट डेट कब तक हैं?
RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की लॉस्ट तारीख 13 फरवरी 2023 हैं।

प्रश्न 6 – RTE ke form kab bhare jayenge 2023
6 फरवरी 2023 से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top