RTE Time Frame 2022-23 Rajasthan – आरटीई का टाइम फ्रेम

RTE Time Frame 2022-23 Rajasthan – आरटीई का टाइम फ्रेम – rte online admission 2022-23 – rte last date time table rajasthan – Time Frame Kya hota hain – आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म – RTE Education

राजस्थान सरकार ने आरटीई के तहत नि:शुल्क एडमिशन चालू कर दिये हैं। RTE के तहत जो बच्चें गरीब परिवार से बिलोन्ग करते हैं या फिर जो बच्चें असुविधाग्रस्त समूह से आते हैं ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने फ्री एडमिशन चालू कर दिया हैं। क्योंकि बहुत से मां-बाप होते हैं जो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं पाते हैं और अगर पढ़ाने की सोचते हैं वो किसी सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलवा देते हैं लेकिन हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़े या फिर किसी प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई करें तो ऐसे में सरकार ने RTE फ्री शिक्षा चालू की हुई। तो चलिए यह तो बात हुई आरटीई के तहत प्रवेश की अब बात कर लेते हैं कि अगर आपने ऑनलाइन आवेदन कर दिया हैं तो अब आगे की क्या प्रक्रिया हैं तो इसके लिए सरकार ने टाइम फ्रेम बनाया हुआ हैं।

Rajasthan RTE Time Frame

आरटीई टाइम फ्रेम से आपको पता लग सकता हैं आवेदन कब करना हैं, ऑनलाइन लॉटरी कब निकाली जायेगी, आपको विद्यालय में कब रिपोर्टिंग करनी हैं क्यों कि मां-बाप ऑनलाइन तो आवेदन कर देता हैं लेकिन उसे यह पता नहीं लग पाता हैं कि आगे क्या करना हैं उसके बच्चें का स्कूल में नाम आया हैं या नहीं यानि लॉटरी में नाम आया हैं या नहीं तो इसके लिए सरकार ने आरटीई टाइम फ्रेम (RTE Time Frame) जारी कर दिया हैं जिसमें आप सभी तारीखे चैक कर सकते हों।

RTE Time Frame 2022-23 Rajasthan

स्कूलों के लिए भी जरूरी टाइम फ्रेम

बच्चें के मां-बाप के साथ-साथ आरटीई टाइम विद्यालयों के लिए भी जरूरी हैं क्योंकि स्कूल वाले को भी यह जानना जरूरी होता है कि कौनसी तारीख को प्रवेश होगा और लॉस्ट तारीख कब इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी कब निकाली जायेगी और रिपोर्टिंग कब करनी हैं। तो अगर आप स्वयं स्कूल/विद्यालय चला रहे हैं तो आपको भी यह टाइम फ्रेम जानना बहुत जरूरी हैं।

RTE School List in Rajasthan 2023 – जिलेवार स्‍कूल लिस्‍ट 2023

RTE Time Frame Rajasthan

तो चलिए अब जान लेते हैं कि आरटीइ टाईम फ्रेम के अनुसार पैरेन्टस और विद्यालयों को कौनसी तारीख को क्या करना हैं। आप आरटीई का टाइम फ्रेम आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हों जिसके लिए सबसे आपको RTE Online Portal पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद आपको पहले ही पेज यानि होम पेज पर ही आपको RTE Time Frame मिल जायेगा।

विज्ञापन जारी करना6 फरवरी 2023
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना6 फरवरी से 13 फरवरी 2023
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना15 फरवरी 2023
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना15 फरवरी से 17 फरवरी 2023
आवेदन पत्रों की जॉंच करना15 फरवरी से 20 फरवरी 2023
विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction/Reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ जिशिअ कार्यालय में करना15 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023
आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना15 फरवरी से 23 फरवरी 2023
विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदनों की पुन: जॉंच करना15 फरवरी से 27 फरवरी 2023
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीटस का चयन करना28 फरवरी 2023

यह भी पढ़े:-

FAQs

स्कूल के द्वारा विज्ञापन कब जारी किया जायेगा?
विद्यालयों के द्वारा आरटीई के तहत विज्ञापन जारी 6 फरवरी 2023 को किया जायेगा।

अभिभावकों या माता-पिता के द्वारा अपने बच्चें का ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख कब हैं?
6 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023

मां-बाप/अभिभावकों द्वारा बच्चें का ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड़ करने की तारीख कब हैं?
6 फरवरी से 13 फरवरी 2023

RTE Admission 2022-23 Rajasthan Last Date in Hindi?
आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की लॉस्ट/अन्तिम तारीख/तिथि 13 फरवरी 2023 हैं।

क्या राजस्थान आरटीई के तहत एडमिशन की तारीख बढ़ाई जायेगी?
अभी तक तो 13 फरवरी 2023 हैं लेकिन हो सकता हैं इसे आगे भी बढ़ाया जाये क्योंकि ऐसा पहले भी किया जा चुका हैं

RTE के तहत ऑनलाइन लॉटरी कब निकाली जायेगी?
15 फरवरी 2023

मां-बाप/अभिभावकों के द्वारा बच्चें का लॉटरी में आने के बाद क्या करना हैं?
अगर आपके बच्चें का नाम ऑनलाइन लॉटरी में आ जाता हैं तो आपको सभी दस्तावेजों के साथ स्कूल में सम्पर्क करना हैं जिसकी तारीख 15 से 17 फरवरी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top