Sahara Refund Portal Registration 2023 – सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन लिंक, सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन, सहारा रिफंड पोर्टल क्या है, सहारा रिफंड दस्तावेज, सहारा रिफंड प्रोसेस, Sahara Refund Portal Official Website, Sahara Refund Portal Website Link, Sahara Refund Portal Registration Online, How can I get sahara refund from Sebi, How do I get my money back from Sahara India
Sahara Refund Portal Registration: आज से कुछ साल पहले सहारा नाम की कंपनी आई थी और उसमें लोग अपने पैसे डालकर उसे ज्यादा करने के लिए इसमें निवेश करते थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस कंपनी को रोकना पड़ा और लोगों का पैसा इसमें फंस गया था लेकिन अगर आपने भी इसमें अपना पैसा निवेश किया था और अभी तक आपको पैसा नहीं मिला तो आपके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि सरकार ने इसके लिए Sahara Refund Portal Registration ओपन कर दिया हैं जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने पैसे को वापस ले सकते हों।
Sahara Refund Portal क्या हैं?
दोस्तों आखिरकार सरकार ने भी सहारा में फंसे पैसों की सुध ले ली हैं और जमाकर्ताओं का पैसा अब वापस दिलवाने जा रही हैं। 18 जुलाई 2023 को अमित शाह ने इस पोर्टल की शुरूआत की हैं जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने फंसे हुऐ पैसे को वापस ले सकते हों।
योजना का नाम | सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) |
Sahara Refund Portal Launch Date | 18 July 2023 |
किसके द्वारा | गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी द्वारा |
लाभ | 10 हजार रूपये |
माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश | Click |
आवेदन कैसे करें | Click |

Sahara Refund Portal Documents
अगर आप भी अपना पैसा वापस लेने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- निवेशक का पास मेंबरशिप नम्बर
- जमा अकाउंट नम्बर
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर
- डिपॉजिट सर्टिफिकेट
- स्वयं का बैंक अकाउंट
कितने रूपये वापस मिलेगें
Sahara Refund Portal पार्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके आप अपना पैसा वापस ले सकते हों, जिन लोगों ने अपना पैसा सहारा कंपनी में जमा किया था और मैच्योरिटी भी पूरी हो चुकी हैं आपने चाहे जितने भी रूपये की मैच्योरिटी हो आपको केवल 10 हजार रूपये ही वापस दिये जायेगें क्योंकि सरकार ने अभी इसका पहला चरण शुरू किया हैं बाद में दूसरा चरण भी चलाया जायेगा जिसमें और भी आपके बाकी रहे पैसों को दिया जायेगा अभी ये कन्फर्म नहीं हैं कि दूसरे चरण में कितने रूपये लौटाये जायेगें। लेकिन पहले चरण में आपको केवल 10000 रूपये ही लौटाये जा रहे हैं जिसके लिए आपको सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Diesel Anudan Yojana Bihar – अब मिलेगा किसानों को सस्ते में डीजल और डीजल के लिए मिल रहे हैं 600 रूपये
PM Vaya Vandana Yojana – पति पत्नी को मिलेगें 18500 रूपये
Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le
केवल इन चार कंपनी के पैसाे को ही दिया जा रहा हैं?
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ (Sahara Credit Cooperative Society)
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society)
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society)
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited)
सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
प्यारे दोस्तों सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Sahara Refund Portal Registration) आप स्वयं भी कर सकते हों अपने मोबाइल और कम्प्यूटर से और अगर आपको खुद करना नहीं आता हैं तो आप अपने नजदीकी किसी सायबर कैफे, ईमित्र, सीएससी केन्द्रों पर जाये और वहां आप सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपना पैसा वापस ले सकते हों।
Sahara Refund Portal Registration
सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Sahara Refund Portal Registration) करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

अब आपके सामने सहारा की साइट ओपन हो जायेगी जहां आपको मेन्यू बार में जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना हैं।

- यहां आपको अपने आधार कार्ड के लॉस्ट 4 डिजिट डालना हैं।
- उसके बाद आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर को नीचे टाइप करना हैं।
- अब ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल में ओटीपी आ जायेगा जिसे आपको यहां डालकर सब्मिट पर क्लिक करना हैं।
Sahara Refund Portal Login
अब आपको वापस मेन्यू बार में जाकर जमाकर्त्ता लॉगिन (Sahara Depositor Login) पर क्लिक करना हैं। अब आपके पास नया पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।
- अब आपको अपने आधार कार्ड के लॉस्ट 4 अंक टाइप करने हैं।
- उसके बाद आपको आधार से जुड़ा मोबाइल डालना हैं।
- फिर से ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।
- अपने मोबाइल फोन में आये हुये ओटीपी को डालकर ओटीपी सब्मिट करें बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नियम और शर्तो को टिक करके मैं सहमत हॅू पर क्लिक करना हैं।
- अब फिर से आपको आधार नम्बर डालकर ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।
- ओटीपी को डालकर ओटीपी सत्यापित करें पर क्लिक करें।
अब आपको अपना पूरा विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि डालने हैं। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और फिर आप सहारा रिफंड प्रोसेस को पूरा कर सकते हों। अपने सभी दस्तावेजों साथ में लगाना हैं और जो-जो कम्पनियों से आपने पैसा लिया था उन सभी की स्लिप अटैच करनी हैं। तो इस प्रकार आप सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal Registration) पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की साइट पर जायें।
- भारत के 8 बेहतरीन आश्रम, जहां खाने रहने की हैं फ्री सुविधा
- PM Free Silai Machine Yojana : महिलाओं को मिल रही हैं सिलाई मशीन
- PM Karam Yogi Maandhan Yojana: अब श्रमिकों को सरकार दे रही है 3000 रुपये महिने
Sahara Refund Portal Official Website | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
MP Free Laptop Yojana 25000 रूपये | View here |
PM Alpsankhyak scholarship Yojana | View here |