Saral Pension Yojana : अब मिलेगी 12000 रूपये पेंशन हर महिने – Saral Pension Yojana lic Premium Calculator – LIC Saral Pension Plan Interest Rate 2023 – सरल पेंशन योजना प्रीमियम – सरल पेंशन योजना रेट ऑफ इंटरेस्ट – एलआईसी सरल पेंशन योजना क्या है – सरल पेंशन योजना चार्ट – सरल पेंशन योजना इन हिंदी – Saral Pension Scheme in Hindi – Jeevan Saral Pension Plan in Hindi – सरल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा
प्यारे दोस्तों आजकल हम लोग हमेशा परेशान रहते हैं कि हमारे जीवन कैसे सिक्युर करें मतलब जब हमारी उम्र एक समय में बहुत ज्यादा हो जायेगी और हम बूढ़े हो जायेगे तो हमारा खुद का खर्चा कैसे चलेगा और किसी के उपर डिपेन्ड ना रहे। ऐसे में हम बहुत सी पेंशन स्कीम के बारे में ढूढ़ना चालू कर देते हैं लेकिन हम परेशान रहते हैं कि कौनसा प्लान ले क्योंकि मार्केट में बहुत सी कम्पनियां चल रही हैं पेंशन देने के लिए लेकिन कौनसी कम्पनी बेहतर होगी जो हमारे लिए ज्यादा फायदा दे।
तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीम भी सामने आती हैं लेकिन उसमें लिमिटेड ही ऑप्शन हैं तो हम आपके लिए एक पेंशन योजना लेकर आये हैं जिसका नाम हैं सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) इस स्कीम के तहत आप 12 हजार रूपये से भी ज्यादा महिने की पेंशन ले सकते हों।
Saral Pension Yojana
दोस्तों सरल पेंशन योजना को LIC कम्पनी के द्वारा चलाया जाता हैं और आपको तो पता ही हैं कि एल आई सी कम्पनी एक बेहतर कम्पनी हैं जिस पर हम विश्वास कर सकते हैं क्योंकि बहुत सी कम्पनियां पैसा भी हजम कर जाती हैं और LIC पर तो हम भरोसा भी कर सकते हैं। LIC के अन्तर्गत बहुत से ऑप्शन होते हैं जो कि हमारे जीवन को सिक्योर करने में साबित होते हैं। तो ऐसे में ही LIC के द्वारा एक स्कीम को चलाया जा रहा हैं जिसका नाम हैं Saral Pension Yojana इस योजना के तहत हम हमारे बुढापे में पेंशन ले सकते हैं।
इसमें हमें प्रीमियम जमा करवाना होता हैं जो कि एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान होता हैं यानि एक बार पैसा जमा करों और जब तक हम जिंदा रहेगें हमें पेंशन मिलती रहेगी।

सरल पेंशन योजना में ऐसा क्या हैं खास
- सरल पेंशन योजना LIC कम्पनी के द्वारा चलाई गई एक प्रकार की पेंशन योजना हैं।
- यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान हैं।
- इस योजना में जब हम पॉलिसी लेते हैं तो हमें सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता हैं और फिर पूरी जिंदगी हमें पेंशन मिलती रहती हैं।
- इस स्कीम में हम नॉमिनी भी एड कर सकते हैं जिसमें अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो बची हुई सिंगल प्रीमियम की राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती हैं।
- सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान (Immediate Annuity Plan) हैं जिसमें पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना चालू हो जाती हैं।
- सरल पेंशन योजना की पॉलिसी जब आप लेते हैं और अगर इसे आपको बाद में बन्द करनी हैं या सरेन्डर करनी हैं तो आप पॉलीसी लेने की तारीख से छ: महिने बाद में कभी सरेन्डर कर सकते हों।
Saral Pension Yojana में आप दो तरीको से पॉलिसी ले सकते हों
प्यारे दोस्तों एल आई सी की सरल पेंशन योजना में आप दो प्रकार से पॉलिसी ले सकते हों। पहली सिंगल लाइफ (Singal Life Policy) और दूसरी (Joint Life Policy) ज्वाइंट लाइफ।
सिंगल लाइफ पॉलिसी: इस पॉलिसी के अन्दर आप स्वयं के नाम से या फिर किसी एक व्यक्ति के नाम से पॉलिसी ले सकते हों जिसमें पॉलिसीधारक जब तक जिंदा रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी और पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो बाकी की राशि नॉमिनी को लौटा दी जायेगी।
ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी: इस पॉलिसी के अन्तर्गत पति और पत्नी दोनों मिलकर एक पेंशन पॉलिसी ले सकते हैं। इस पॉलिसी में जब तक पति और पत्नी जिंदा रहेगें पेंशन मिलती रहेगी और अगर किसी में एक की मृत्यु हो जाती हैं तो बाकी पेंशन दूसरे यानि जीवनसाथी को मिलती रहेगी। अगर पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तो जो भी नॉमिनी होगा उसे बेस प्राइस का भुगतान कर दिया जायेगा।
- PM मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं PMMY
- Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
- Guruji Credit Card Yojana Jharkhand Apply Online – गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le
सरल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस पेंशन योजना का लाभ कोई भी ले सकता हैं जिसमें कुछ उम्र निर्धारित की गई हैं।
- इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपकी उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए।
- 80 साल अधिकतम हैं यानि अगर आप 81 साल के हो गये हैं तो आप इसमें नहीं जुड़ सकते हों।
सरल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी
दोस्तों Saral Pension Yojana में आपको चार प्रकार से पेंशन दी जाती हैं जिसमें आप अपनी मर्जी से पेंशन का लाभ ले सकते हों। आप हर महिने भी पेंशन ले सकते हों इसके अलावा तीन महिने, 6 महिने में और 12 महिने में भी पेंशन ले सकते हों जैसी आपकी मर्जी।
इस योजना के तहत आपको कम से कम 1000 रूपये पेंशन दी जाती हैं और साल के हिसाब से यह 12000 रूपये होती हैं जो कि कम से कम हैं और ज्यादा की कोई लिमिट नहीं आप जितना प्रीमियम जमा करवाओगें उस हिसाब से आपको पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी।
सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कितना प्रीमियम जमा करवाना होगा?/ Eligibility Criteria
LIC Saral Pension Yojana में प्रीमियम जमा करवाने की भी कोई लिमिट नहीं हैं इसमें आपकी ही मर्जी चलेगी जितना प्रीमियम आप जमा करोगे उस हिसाब से आपको पेंशन मिलने लगेगी। लेकिन जब भी उदारहण के लिए हम आपको बता देते हैं।
- मान लो कि आपकी उम्र 40 साल हैं और आपने 10 लाख रूपये एक साथ सिंगल प्रीमियम जमा किया हैं तो इसके हिसाब से आपको लाइफ टाइम तक आपको लगभग 4187 रूपये हर महिने और साल के 50250 रूपये मिलने लग जायेगें।
- इसी हिसाब से अगर आप 42 साल की उम्र में 30 लाख रूपये एक साथ जमा करवाते हैं तो लगभग 12388 रूपये हर महिने और साल के लगभग 148656 रूपये मिलने लग जायेगें।
चलिए आपको टेबल में बनाकर समझा देते हैं।
Annuity Mode | Monthly | Quarterly | Half-Yearly | Annual |
Minimum Annuity | 1000 rs. per Month | 3000 rs. per Quarter | 6000 rs. per Half year | 12000 rs. per Annual |
कुल मिलाकर बार करें तो आप जितना प्रीमियम महिने का जमा करोगें उतनी ही पेंशन आपको हर महिने मिलेगी। 1000 रूपये महिने के हिसाब से प्रीमियम जमा करोगें तो 1000 रूपये महिने की पेंशन मिलेगी और ज्यादा करोगे तो ज्यादा ही पेंशन मिलेगी।
सरल पेंशन योजना रेट ऑफ इंटरेस्ट/LIC Saral Pension Yojana Interest Rate/Saral Pension Yojana Incentives
Incentive for Higher Purchase Price by way of Increase in the Annuity rate is as under.
Mode of Annuity | Less than 5 Lakh | Less than 5 Lakh to 10 Lakh | Less than 10 Lakh to 25 Lakh | 25 Lakh and Above |
Yearly | Nil | 0.80 | 1.45 | 1.80 |
Half Yearly | Nil | 0.75 | 1.40 | 1.75 |
Quarterly | Nil | 0.70 | 1.35 | 1.70 |
Monthly | Nil | 0.65 | 1.30 | 1.65 |
Incentive for Online Sale by way of increase in the annuity rate is as unher. A Rebate of 2% by way of increase in Annuity shall be Available for Policies Purchased Online.
Saral Pension Yojana Loan Amount / क्या इस योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं?
दोस्तों अगर आप भी इस जुड़ जाते हैं तो आप इसमें जरूरत पड़ने पर या बीमारी होने पर लोन भी ले सकते हों।
स्कीम के तहत अगर आपको कोई गंभीर बीमारी हो जाती हैं और इलाज के लिए पैसों की जरूरत होती हैं तो आप जमा किये हुये पैसों को वापस भी ले सकते हों।
अगर आप सरेन्डर करना चाहते हैं तो आप 6 महिने बाद सरेन्डर कर सकते हों अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हों लेकिन इसमें आपको 95 प्रतिशत ही पैसा वापस दिया जायेगा और 5 प्रतिशत पैसा आपका काट लिया जायेगा।
इस स्कीम के तहत आपको जितना लोन चाहिए आप ले सकते हों यानि आपने जिस हिसाब से प्रीमियम जमा करवाया हैं उस हिसाब से ही आपको इसमें लोन की सुविधा दी जाती हैं।
Saral Pension Yojana Documents
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
How to Apply Saral Pension Yojana
दोस्तों सरल पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हों। अगर आप Saral Pension Scheme का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हमारी राय यही हैं कि आप ऑफलाइन आवेदन करें क्योंकि ऑनलाइन की प्रोसेस आपको समझ नहीं आयेगी और ऑफलाइन में तो आपको बस फॉर्म भरना होगा।
सरल पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/LIC Saral Pension Yojana Online Apply
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंश्योरेंस कम्पनी या बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के बाद आपको सरल पेंशन योजना का ऑप्शन देखना हैं और इस पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको सामने आवेदन फॉर्म ओपन जायेगा इसमें पूछी गई सभी जरूरी जानकारी सही प्रकार से भरनी हैं और सभी दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सब्मिट करना हैं।
सरल पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें/ Saral Pension Scheme Offline Process
प्यारे दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार समस्या आ रही हैं तो आप इसका ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हों।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इंश्योरेंस कम्पनी या बैंक में जाना होगा।
- वहां से आपको सरल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म (Saral Pension Yojana Form) लेना हैं।
- फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारियों को भरना हैं।
- आवेदन फॉर्म के साथ आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाना हैं।
- उसके बाद आपको फॉर्म को उसी ऑफिस में जमा करवा देना हैं।
तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana/Scheme) का लाभ ले सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में जायें या फिर सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।
Saral Pension Yojana Official Site | https://licindia.in , https://www.irdai.gov.in |
रबी की फसल का बीमा कैसे करें | view here |
Post Office Bachat Yojana | view here |
PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | view here |