सरपंच कैसे बने, दस्तावेज, कैसे बने, चुनाव कब होगें – Sarpanch Kaise Bane

सरपंच कैसे बनेसरपंच बनने के नियम राजस्थान – दस्तावेज – कैसे बने – चुनाव कब होगें – Sarpanch Chunav Rajasthan, panch sarpanch kaise bane, सरपंच योग्यता

सरपंच कैसे बने: दोस्तों राजस्थान के अन्दर चुनावी माहौल आ गया हैं। राजस्थान में अब सरपंच के चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी हैं। अब आप सभी के अन्दर एक सवाल उठ रहा होगा कि सरपंच बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, क्या दस्तावेज चाहिए, सरंपंच बनने के लिए सरकार ने कया-क्या नियम बनायें आदि। इस पोस्ट की मदद से हम आपको सरपंच हेतु योग्यता, नियम, कितने चरण में चुनाव होगें, और कुछ नियम बतायेगें।

Highlights of How to Become A Sarpanch

योजना का नामसरपंच कैसे बने (Sarpanch Kaise Bane)
योग्यताराजस्थान का निवासी होना चाहिए
उम्र21 वर्ष
चुनाव कब होगेंयह तारीख बदलती रहती हैं
ऑफिशियल साइटhttps://ceorajasthan.nic.in/

सरपंच चुनाव तीन चरणों में होगें

राजस्थान सरपंच चुनावों को तीन भागों में यानि तीन चरणों में बांटा गया हैं। तीनों चरण अलग-अलग तारीख को होंगें। चुनाव की तारीख 17 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी रखी गई हैं। अबकि बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीनों के द्वारा किये जायेगें।

पहला चरण: राजस्थान में सरपंच चुनाव का पहला चरण 17 जनवरी को होगा। अगर आप सरपंच का चुनाव लड़ रहे या आप उम्मीदवार हो तो अपना नामांकन आपको 8 जनवरी को भरना होगा। इसके अलावा अगर आपका मन पलट जाये तो आप 9 जनवरी को अपना नाम वापस भी ले सकते हों।

दूसरा चरण: सरपंच के दूसरे चरण का चुनाव या मतदान 22 जनवरी को होगा। दूसरे चरण का नामांकन आप 13 जनवरी को भर सकते हो। 14 जनवरी को नाम वापस भी लिया जा सकता हैं।

तीसरा चरण: राजस्थान सरपंच के तीसरे चरण का चुनाव मतदान 29 जनवरी को होगा। इसका नामांकन आप 20 जनवरी को भर सकते हों और 21 जनवरी को नाम वापस भी ले सकते हों।

सरपंच कैसे बने

महत्‍वपूर्ण जानकारी/सरपंच कैसे बने

प्‍यारे दोस्‍तों राजस्‍थान में सरपंच चुनाव तो हो चुके लेकिन बहुत सी जगहों पर चुनाव कैन्सिल हो गये थे ज‍िसके कारण चुनाव दुबारा करवाने पड़ रहे हैं। अब नई तारीख भी दी गई हैं। कहीं पर 30 स‍ितम्‍बर को तो कहीं पर 3 अक्‍टूबर को ऐसे ही अलग-अलग तारीखें सरपंच चुनाव की न‍िर्धारित की गई हैं।

सरपंच कैसे बने इसके लिए क्या योग्यता हैं?

राजस्थान का सरपंच चुनाव लड़ने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता भी रखी हुई हैं। अगर आप भी सरपंच का चुनाव लड़ना चाहते हों तो आपके पास यह योग्यता होनी चाहिए।

  • अब राजस्थान में कोई भी चुनाव लड़ सकता हैं यानि शिक्षा नहीं रखी गई हैं।
  • आप चाहे पढ़े लिखें हो या नहीं चुनाव लड़ सकते हों।
  • सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए अधिक चाहे कितनी भी हो।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • जिस पंचायत से चुनाव लड़ रहा है वहां की वोटर लिस्ट में उसका नाम होना चाहिए।
  • आधार कार्ड के उपर आपकी जन्म तिथि दिखनी चाहिए।
  • आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट होना चाहिए।
  • दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए जिसका शपथ पत्र आपको देना होगा। (27 नवम्बर 1995 के बाद से)
  • आपको अपनी संपत्ति का भी शपथ पत्र देना होगा।
  • जमानत राशि अलग-अलग पंचायत के हिसाब से रखी गई हैं।
  • सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

सरपंच चुनाव हेतु दस्तावेज (सरपंच कैसे बने)

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बच्चो का शपथ पत्र
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • शौचायल का शपथ पत्र (अगर आपके घर में शौचालय नहीं है तो आप चुनाव नहीं लड़ सकते)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (चार पेज वाला)
  • NOC यह आपको अपनी पंचायत से मि जायेगी।

सरपंच चुनाव महत्वपूर्ण तारीख

राजस्थान के चुनाव तीन चरणों में किये जायेगें। तीनों चरणों के मतदान की तारीख भी अलग-अलग रखी गई हैं।

प्रथम चरण 17 जनवरी
दूसरा चरण 22 जनवरी
तीसरा चरण 29 जनवरी

राजस्थान में सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आपको इन सभी नियमों का पालन करना होगा। हम आपकी मंगल कामना करते है कि आप सरपंच का चुनाव जरूर जीतें। सरपंच हेतु जो नियम है इन सभी का अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top