शौचालय लिस्ट कैसे देखें 2022 – PM Sauchalay Yojana New List – शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें – शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें – Sochalay List Kaise Dekhen – Sochalay List Kaise Check Kare – Sauchalay Helpline Number – Sauchalay Suchi
जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार ने आमजन के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को चलाया हुआ हैं तो ऐसे में केन्द्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही खास स्कीम को चलाया हुआ हैं जिसका नाम हैं प्रधानमंत्री शौचालय योजना (Pradhan Mantri Sauchalay Yojana) इस योजना के तहत गॉंवों में रहने वाले लोगों के लिए शौचालय बनाया जाता हैं और सरकार शौचालय बनाने के लिए पूरे 12000 रूपये देती हैं। अगर आपके घर में भी अभी तक शौचालय नहीं बना तो आप भी इस योजना का लाभ लेकर फ्री में शौचालय बनवा सकते हों। अगर आपने शौचालय योजना के लिए आवेदन कर दिया हैं तो आपको 12 हजार रूपये मिले हैं या नहीं इसके लिए आपको शौचालय सूची में अपना नाम देखना होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि पीएम शौचालय योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
शौचालय लिस्ट कैसे देखें 2022 (Sauchalay Yojana)
भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए शौचालय योजना को चलाया हुआ हैं क्यों कि गॉंवों में रहने वाले लोग आज भी अपने घरों में शौचालय नहीं बनाते हैं और अभी तक वो खेतों में यानि जंगल में जाकर ही शौच करते हैं ऐसे में गॉंवों में रहने वाली महिलाओं को बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना होता हैं और अंधेरे में ही शौच करने जाना पड़ता हैं। ऐसे में पर्यावरण भी प्रदूषित होता हैं गॉंव की महिलाओं का इज्जत का भी खतरा होता हैं तो अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से हो और आपके घर में भी शौचालय नहीं हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके शौचालय बनवा सकते हों। सरकार आपको घर में शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रूपये भी देती हैं यानि अब आपक शौचालय फ्री में ही बनकर तैयार हो जायेगा।
केन्द्र सरकार ने इस योजना को स्वच्छ भारत मिशन अभियान (Swachh Bharat Mission Gramin Abhiyan) के तहत चलाया गया हैं। इस योजना के तहत पर्यावरण को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना हैं ताकि गंदगी ना फैले और आप बीमारियों से बच सके क्योंकि खुले में शौच करने से आप बीमारियों को भी निमंत्रण देते हों तो आपको जल्द से जल्द शौचालय बनवा लेना चाहिए। अगर आपने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया हैं तो आप इसके तहत आवेदन कर सकते हों आवेदन करने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा उसके बाद आपको 12 हजार रूपये मिले हैं या नहीं इसके लिए आपको शौचालय सूची/लिस्ट देखनी होगी अगर आपका नाम हैं सूची में हैं तो आपके खाते में यह रूपये आ जायेगें।
शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
अगर आपने शौचालय योजना के तहत आवेदन किया हुआ हैं और अभी तक आपको 12,000 रूपये नहीं मिले हैं तो इसके लिए आपको शौचालय लिस्ट (PM Sauchalay List) में अपना नाम देखना होगा। प्रधानमंत्री शौचालय योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की साइट पर जाना होगा।
- शौचालय लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जायें।
- अब आपके सामने Swachh Bharat Mission Gramin की साइट ओपन हो जायेगी।
- यहां आपको होम पेज पर रिपोर्ट में [A 03 Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered] का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

PM Sauchalay Yojana List
- अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
- यहां आपको कुछ ऑप्शन भरने हैं।
- जिसमें सबसे पहले आपको अपना राज्य (State) का चयन करना हैं जिस भी राज्य से आप वो उसे सलेक्ट करें।
- उसके बाद आपको अपना जिला (District) सलेक्ट करना हैं।
- जिले के बाद आपको अपनी तहसील (Block) सलेक्ट करनी हैं।
- अब लॉस्ट में आपको View Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सामने एक सूची ओपन होगी।
- यहां आपको सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा।
- उसके बाद आपकी पंचायत में कितने लोगों ने अभी तक पीएम शौचालय योजना के लिए आवेदन किया हैं वो दिखाई देगा
- इसी टेबल में आपको वर्ष (Year) का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- तो आपको अपनी ग्राम पंचायत के सामने वर्ष वाले ऑप्शन पर जाना हैं।
- जिस भी वर्ष की आपकी शौचालय सूची/लिस्ट देखनी हैं उसी वर्ष वाले कॉलम में जाये।
- अब आपको यहां नीले रंग में संख्या दिखाई देगी आपको इस नीले रंग की संख्या पर क्लिक करना हैं।
- हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे ईमेज में भी दिखाया हुआ हैं।

नई शौचालय लिस्ट कैसे देखें
अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की प्रधानमंत्री शाैचालय योजना की लिस्ट/सूची (Pradhan Mantri Sauchalay Yojana Suchi/List) आ जायेगी। इसमें आपको कुछ ऑप्शन मिलेगें जैसे:-
- Sr. No. – क्रम संख्या
- GP Name – ग्राम पंचायत का नाम
- Village Name – आपके गॉंव का नाम
- Family ID – आपके परिवार की आईडी
- Beneficiary Name – जिसके नाम से आपने शौचालय योजना का आवेदन किया हैं उसका नाम
- Father/Husband Name – लाभार्थी के पिता/पति का नाम
- Category – आपके राशन कार्ड की कैटेगरी
- Sub Category – उसके बाद आपकी सब कैटेगरी
- Toilet Constructed From – (SBM) स्वच्छ भारत मिशन
- Centre Share – यानि केन्द्र सरकार द्वारा जारी कि गई किस्त
- State Share – राज्य सरकार द्वारा जारी की गई शौचालय की किस्त
- Total Toilet Cost – इसमें आपको 12000 रूपये दिखाई देगें जो कि आपको मिलेगें।

शौचालय सूची/लिस्ट में आपको लॉस्ट में Toilet Cost के ऑप्शन में रूपये दिखाई देगें तो अगर आपका नाम भी इस सूची में हैं तो आपको टॉयलेट के लिए 12 हजार रूपये दिये जायेगें और यह रूपये सीधे आपके बैंक खातें में ट्रांसफर किये जायेगें। तो इस प्रकार आप प्रधानमंत्री शौचालय योजना की सूची/लिस्ट (PM Sochalay Yojana List) में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना हेल्पलाइन नम्बर
प्यारे दोस्तों अगर आपको पीएम शौचालय योजना की ज्यादा जानकारी लेनी हैं तो आप शौचालय योजना के टोल फ्री नम्बर और हेल्पलाइन नम्बरों पर भी कॉल कर सकते हों।
- Sauchalay Yojana Helpline – support-nbamis@nic.in
- PM Sochalay Scheme – Contact Us, Contact Us
FAQ’s प्रधानमंत्री शौचालय योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q-1. शौचालय योजना का लाभ कौनसे लोगों को मिलता हैं?
इस स्कीम का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही दिया जाता हैं।
Q-2. पीएम शौचालय योजना के तहत कितने रूपये का लाभ दिया जाता हैं?
शौचालय योजना के तहत सरकार द्वारा लगभग 12000 रूपये का लाभ दिया जाता हैं और यह रूपये सीधे आपके बैंक खाते में आते हैं।