Shagun Yojana Himachal Pradesh – आवेदन फॉर्म हिमाचल प्रदेश शगुन योजना

Shagun Yojana Himachal Pradesh – आवेदन फॉर्म हिमाचल प्रदेश शगुन योजना | एचपी कन्‍या विवाह हेतु अनुदान योजना | HP Vivah Anudan Yojana | Shagun Yojana Application Form, Shagun Yojana Application Form, HP Shagun Yojana Form, शगुन योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ | हिमाचल प्रदेश शगुन योजना ऑनलाइन आवेदन करें~HP Shagun Yojana Online Apply 2023

जैसा कि आप सभी जानते है कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए समय-समय पर कई योजनाए चलाई जाती है जिनके तहत बेटियों की शिक्षा से लेकर उनके विवाह तक अनेक वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। आज की इस पोस्‍ट में हम एक ऐसी ही नई योजना के बारे में जानेंगे। हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश शगुन योजना 2023 के बारे में। हाल में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह हेतु वित्तिय सहायता प्रदान करने के उद्देश्‍य से इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटियो के विवाह हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी है तो HP Shagun Yojana के बारे में तमाम जान‍कारीया जैसे योजना की पात्रता, लाभार्थी, दस्‍तावेज व आवेदन की प्रक्रिया इत्‍यादि हासिल करने के लिए लेख के साथ अन्‍त तक बने रहे।

What is HP Shagun Yojana 2023

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा हाल में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते समय एचपी शगुन योजना का ऐलान किया गया था। इस योजना के तहत राज्‍य बीपीएल परिवारो से आने वाले माता-पिता या सरंक्षक अथवा स्‍वंय लड़की को विवाह हेतु ₹ 31,000 की वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। अगर बेटी का विवाह किसी ऐसे लड़के के साथ होता है जो कि हिमाचल का निवासी नही है तो उस स्थिति में भी योजना का लाभ देय होगा। क्‍योकिं आप सभी जानते है कि अधिकांश परिवारो की आर्थिक हालत इतनी कमजोर होती है कि वो अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ होते है।

ऐसे में HP Shagun Yojana के अन्‍तर्गत राज्‍य के सभी बीपीएल गरीब परिवार की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।

Highlights of Shagun Scheme Himachal Pradesh

योजना का पूरा नामहिमाचल प्रदेश शगुन योजना (Shagun Yojana Himachal Pradesh)
किसके द्वारा शुरूहिमाचल प्रदेश सरकार
कब शुरू की गई 1 अप्रैल 2021
योजना का उद्देश्‍य बेटी के विवाह हेतु अनुदान प्रदान करना
योजना के लाभार्थीराज्‍य के बीपीएल परिवार की बेटिया
अनुदान की राशि ₹ 31,000
आवेदन का टाईप ऑनलाइन व ऑफलाइन
अधिकारीक वेबसाइटशगुन योजना
Shagun Yojana Himachal Pradesh - आवेदन फॉर्म हिमाचल प्रदेश शगुन योजना

शगुन योजना का बजट कितना रखा गया है (Shagun Yojana Budget)

इस महत्‍वाकांक्षी योजना को प्रदेश में महिलाओ व बेटियो को सम्‍मान देने के लिए शुरू किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना में पात्र लाभार्थीयो को अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा योजना के अन्‍तर्गत 50 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना की घोषणा राज्‍य के मुख्‍यमंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान की गई थी।

Shagun Yojana Himachal Pradesh Registration Form

इस योजना के तहत राज्‍य के अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्‍य एवं अन्‍य पिछड़ा समुदाय के सभी बीपीएल परिवारों को अपनी बेटी के विवाह के समय पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान के रूप में ₹ 31 हजार रूपये प्रदान किए जाएगे। इस योजना के तहत 1 अप्रैल से आवेदन फॉर्म स्‍वीकार करना आरंभ कर दिये गए है। योजना के तहत जिला बिलासपुर के विकासखण्‍ड झंडूता से 16 युवतियों ने अपने विवाह हेतु अनुदान का लाभ लेने के लिए योजना के तहत आवेदन कर दिया है। अगर आप हिमाचल प्रदेश राज्‍य के बीपीएल परिवार से है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

योजना का लाभ लेने के लिए आपको HP Shagun Yojana 2023 के तहत आवेदन करना होगा। शगुन योजना में आवेदन के बाद सभी प्रमाण पत्रो की जाचं की जाएगी। इस योजना के तहत अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

शगुन योजना हिमाचल प्रदेश का शुभारंभ (Shagun Yojana Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा अपने बजट में राज्‍य की महिलाओ के लिए महिलाओ के सशक्तिकरण एवं उनको सम्‍मान देने के लिए करोड़ो रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार सभी बीपीएल परिवारो को अपनी बेटी के विवाह हेतु ₹ 31,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकार द्वारा बेटीयो को विवाह अनुदान राशि प्रदान करने हेतु 1 अप्रैल 2021 से HP Shagun Yojana का शुभांरभ किया गया है। इस योजना के अन्‍तर्गत वित्तिय सहायता के द्वारा राज्‍य के गरीब परिवारो को अपनी बेटी के विवाह की चिंता नही खाएगी।

एचपी शगुन योजना में दी जाने वाली अनुदान राशि (Shagun Yojana Himachal Pradesh)

जैसा कि आप सभी जानते है कि इस योजना को हिमाचल प्रदेश के BPL परिवारो की बेटियो को विवाह हेतु आर्थिक सहायता देने के उद्देश्‍य से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावको को ₹ 31,000 की विवाह अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। राज्‍य सरकार द्वारा जीवन यापन हेतु खर्चे को देखते हुए भविष्‍य में अनुदान की राशि को बढ़ाया जा सकेगा। HP Shagun Scheme के तहत दी जाने वाली यह सहायता राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में हस्‍तांतरित की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना का उद्देश्‍य (Objectives of Shagun Yojana Himachal Pradesh)

अक्‍सर देखा जाता है कि जो परिवार गरीबी में अपना जीवन जीते है उन्‍हें अपनी बेटी की शादी की चिंता बनी रहती है उनके पास इतना धन नहीं होता है कि वो बेटीयो की शादी कर सके। ऐसे में गरीब परिवारो को अपनी लड़की के विवाह हेतु इधर-उधर से कर्ज लेना पड़ता है। ऐसे में ऐसे बीपीएल परिवारो को अपनी बेटी के विवाह हेतु अनुदान सहायता प्रदान करने के उद्देश्‍य से Shagun Yojana Himachal Pradesh 2023 का आरंभ किया गया है।

इस योजना के तहत BPL श्रेणी में आने वाले माता-पिता या फिर सरक्षंक को अपनी बेटी के विवाह हेतु 31,000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा। वही अगर लड़की के माता-पिता वर्तमान मे जीवित नही है या लापता है तब स्‍वंय लड़की को यह अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

शगुन योजना के क्‍या लाभ/विशेषताए (Shagun Yojana Himachal Pradesh Benefits)

  • इस योजना की घोषणा राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने के दौरान की गई।
  • 1 अप्रैल 2021 से शगुन योजना को पूरे राज्‍य में लागू कर दिया गया है।
  • हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के अन्‍तर्गत बीपीएल परिवार को बेटी के विवाह हेतु ₹ 31 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।
  • अगर लड़की का विवाह किसी ऐसे लड़के से किया जाता है जो कि हिमाचल प्रदेश का स्‍थायी निवासी नही है उस स्थिति में भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • विवाह हेतु अनुदान का लाभ लेने के लिए आप योजना में आवेदन कर सकते है।
  • यह योजना राज्‍य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सचांलित की जा रही है।
  • इस योजना पर प्रदेश सरकार द्वारा कुल 50 करोड़ रूपये खर्च करने प्रावधन किया गया है।
  • प्रदेश के जो भी बीपीएल परिवार एचपी शगुन योजना के तहत वित्तिय सहायता का लाभ लेना चाहते है उन्‍हे योजना के तहत आवेदन करना होगा।
  • योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तिय सहायता की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्‍यम से ट्रासंफर की जाएगी।
  • सबंधित जिले का जिला कार्यक्रम अधिकारी योजना के तहत विवाह अनुदान राशि स्‍वीकृत करने हेतु सक्षम अधिकारी होगा।
  • HP Shagun Yojana के तहत अगर लड़की का विवाह पहले ही हो गया हो तो विवाह होने के 6 माह के अन्‍दर योजना में आवेदन किया जा सकता है।

Himachal Pradesh Shagun Yojana Eligibility

जो भी परिवार बेटी की शादी हेतु एचपी शगुन योजना (Mukhyamantri Shagun Yojana Himachal Pradesh) का लाभ लेना चाहते है उन्‍हे निम्‍नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा।

  • इस योजना के अन्‍तर्गत आवेदनकर्त्ता हिमाचल प्रदेश का स्‍थायी निवासी होना आवश्‍यक है।
  • शगुन योजना के तहत आवेदन हेतु बेटी के माता-पिता या अभिभावक बीपीएल श्रेणी (BPL Category) से होने चाहिए।
  • विवाह हेतु लड़की की उम्र 18 साल एवं लड़के की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

एचपी शगुन योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

Himachal Pradesh Shagun Scheme के तहत वित्तिय सहायता का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्त्ता के पास आवेदन हेतु निम्‍नलिखित डॉक्‍यूमेंट होने चाहिए।

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • वैध मोबाइल नबंर
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • शादी की प्रस्‍तावित तिथि सबंधी कागजात
  • विवाह प्रमाण पत्र (पहले विवाह हो जाने पर)

Shagun Yojana Himachal Pradesh Online Application Form Process

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन स्‍टेपो को ध्‍यान से फॉलो करना है-

  • अपने कम्‍प्‍यूटर में हिमाचल ई-डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • फिर Home Page पर दिए गए विकल्‍प “सिटीजन लॉगिन” पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको “न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस इसमे सभी कॉलमों को ध्‍यान से भरना है।
  • इसके अलावा फॉर्म में आपको अपनी पासपोर्ट ईमेज व आईडी प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • फिर आपको इस फॉर्म को “रजिस्‍टर” बटन की मदद से फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • शगुन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब आपको अपने यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से सिटीजन लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के अप्‍लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको शगुन योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • इस तरह से आप शगुन योजना हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने

  • यदि आप हिमाचल प्रदेश राज्‍य के निवासी है और इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसी नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना है।
  • वहा से आपको हिमाचल प्रदेश शगुन स्‍कीम का आवेदन फॉर्म प्राप्‍त करके उसमें पूछी गई सभी जानकारी विस्‍तार सहीत भरना है।
  • पूछी गई जानकारी जैस की नाम, पता, मोबाइल, ईमेल, आईडी आदि। ध्‍यान रहे एक बार फॉर्म को पुन: चैक करे ले की जानकारी सही भरी है।
  • अब इस फॉर्म के साथ अपने महत्‍वपूर्ण डॉक्‍यूमेंट अपलोड करके उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करा देना है। जहा से आपने फॉर्म प्राप्‍त किया है। और इसी प्रकार का इस योजना का लाभ ले सकते है।

HP Shagun Yojana Online Apply

अगर आप बेटी के विवाह हेतु हिमाचल प्रदेश शगुन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना होगा-

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको Shagun Yojana Himachal Pradesh Form PDF download करना होगा।
  • शगुन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको मुख्‍य पेज पर Schemes सेक्‍शन में जाकर शगुन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • मगर दोस्‍तो आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म सर्च करने में किसी तरह की समस्‍या ना आये इसके लिए हमने नीचे आवेदन फॉर्म पीडीएफ का डाइरेक्‍ट लिकं दे दिया है। Himachal Pradesh Shagun Yojana Application Form PDF
  • जैसे ही दोस्‍तो आप हमारे द्वारा ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस तरह से हिमाचल प्रदेश शगुन योजना का आवेदन फॉर्म (Shagun Yojana Application Form HP) ओपन हो जाएगा।
  • एप्‍लीकेशन फॉर्म ओपन होने के पश्‍चात् आपको सर्वप्रथम इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकालना होगा।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारीयों को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • जिसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्‍तावेजों को अटैच करके सबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी नारी सेवा सदन अथवा बालिका आश्रम अधीक्षक को जमा कराना होगा।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्‍यापन किया जाएगा।
  • इस तरह से आप हिमाचल प्रदेश शगुन योजना (HP Shagun Yojana Form 2021) का आवेदन कर सकते है।

Shagun Yojana Application Status Kaise Check Kare

  • आवेदन की स्थिति पता करने के लिए E-district Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइये।
  • अब होम पेज पर सिटीजन कॉर्नर में आपको “ट्रैक एप्‍लीकेशन” का विकल्‍प दिखेगा।
  • इस विकल्‍प पर क्लिक करे।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदन संख्‍या व अन्‍य जानकारी भरे।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

सिटीजन लॉगिन कैसे करे जानिए

  • इसके लिए आपको पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहा आपको वेबसाइट के होम पेज पर सिटीजन लॉगिन का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप क्ल्कि करेगें तो आपके सम्‍मुख एक नई विण्‍डोज खुलकर आ जाएगी। जो की नीचे दर्शायाी हुई है
  • यहा पर आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्‍चा कोड डालकर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आप सिटीजन प्रक्रिया को लॉगिन कर सकते है।

एलएमके लॉगिन करने की प्रक्रिया जानिए

  • LMK लॉगिन करने के लिए आपको योजना की वेबसाइट के होम पर LMK LOGIN का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि कर देना है जैसे की नीचे बताया हुआ है।
  • जैसे ही आप इस पर क्ल्कि करेगें तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जो की नीचे दिखाया हुआ है।
  • इस पेज में आपको अपना यूजर नाम, पाासवर्ड व कैप्‍चा कोड डालकर नीचे Sign in के बटन पर क्ल्कि कर देना है। जिसके बाद आपका एलएमके लॉगिन हो जाएगा।
  • आज की इस नई पोस्‍ट में हमने आपको हिमाचल प्रदेश शगुन योजना (Shagun Yojana Himachal Pradesh) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारीया प्रदान की है। अगर आपको आज की इस पोस्‍ट में शेयर की गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्‍य लोगो के साथ शेयर करे। अगर आपके मन में किसी तरह का कोई प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में जरूर पूछे।

यह भी पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *