Sauchalay List Rajasthan – राजस्थान शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखें, Pradhan Mantri Sauchalay Yojana List 2022, पीएम योजना, प्रधानमंत्री योजना, पीएम शौचालय योजना, पीएम शौचालय योजना लिस्ट/सूची, पीएम शौचालय लिस्ट राजस्थान, राजस्थान शौचालय लिस्ट 2022, प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखें, pm shochalay yojana, pm shochalya list, sochalay list kaise dekhe
Sauchalay List Rajasthan: प्रधानमंत्री शौचालय योजना खास तौर पर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के लिए चलाई गई योजना हैं। प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान का लाभ उन लोगों को दिया जाता है जिनके घर में शौचालय नहीं बना हुआ हो। शौचालय योजना का एक ही उद्देश्य है कि घर-घर में शौचालय हो। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खुले में शौच जाते है ऐसे में बीमारियों का डर बना रहता हैं क्योंकि उनके घर में शौचालय नहीं होता। ऐसे में सरकार शौचालय योजना लेकर आई है जिसमें उन लोगों को शौचालय
बनवाने के लिए सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाता हैं।

Rajasthan Sauchalay Schemes Benefits
प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान (Pradhan Mantri Sauchalay Yojana Rajasthan) में लाभार्थी को 12000 रूपये दिये जाते है एक शौचालय बनाने के लिए। प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आपको शौचालय योजना का फार्म अप्लाई करना होता है जो कि आपके तहसील एवं पंचायत स्तर पर भरा जाता है। शौचालय योजना का फार्म भरने के बाद आपका सर्वे किया जाता है जिसमें अगर आप पात्र पायें जाते है तो सरकार द्वारा आपको लाभ दिया जाता हैं। फार्म भरने के बाद सरकार द्वारा राजस्थान शौचालय योजना की लिस्ट/सूची निकाली जाती हैं। अगर आपका सूची या लिस्ट में नाम आता है तो आपको शौचालय योजना के तहत 12000 रूपये का लाभ मिल जाता हैं।
अब हम आपको बता देते है कि शौचालय योजना की लिस्ट कैसे देखें।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान लिस्ट – Sauchalay List Rajasthan
शौचालय योजना की सूची राज्यवार निकाली जाती है। प्रत्येक राज्य की लिस्ट अलग-अलग होती हैं। प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा। अब आपके सामने शौचालय योजना की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हैं।
एस बी (शौचालय लाभार्थी) क्षेत्र वार (SBM Area Wise) पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिले आ जायेगें। अब आपको अपने जिले पर क्लिक करना है या जहां जिस भी जिले की आप सूची देखना चाहते हो उस पर क्लिक करें। हम आपको उदाहरण के लिए अलवर जिले पर क्लिक करके बता रहें।
जिले के सामने अधिक जानकारी लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको पंचायत समिति दिखाई देगी। आपकी जो भी पंचायत समिति हो उसके सामने ग्राम पंचायतार विस्तार लिखा हुआ दिखाई देगा।
बस आपको इस पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने एक ओर नया आप्शन आयेगा ग्राम पंचायत का नाम इसमें आपको अपनी ग्राम पंचायत लेनी हैं और उसके सामने कुल लाभार्थियों की संख्या दिखाई देगी।
उसके बगल में नीले रंग के ऑप्शन में आपको ग्रामवार विस्तार पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने एक ओर नया ऑप्शन आयेगा
जिसमें आपको अपने गांव का नाम दिखाई देगा आपको उसके सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना हैं।

PM शौचालय योजना राजस्थान सूची – Sauchalay List Rajasthan
फाइनली आपके समने प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान की लाभार्थी सूची आ जायेगी। इसमें आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, 12000 रूपये मिले है या नहीं, भुगतान तिथि, बैंक का नाम और बैंक खाता संख्या दिखाई देगी।

अगर आपका नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान की सूची में है तो आपको सरकार द्वारा 12000 रूपये का लाभ आपके बैंक खाते में दे दिया जायेगा। हम बस आपको शौचालय योजना की सूची कैसे देखते है यह बता रहे हैं। इस प्रकार अगर आपके घर में भी शौचालय बना हुआ नहीं है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई योजना pm शौचालय योजना का लाभ उठा सकते हों।
ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक साइट पर जायें या सम्बन्धित विभाग में ही सम्पर्क करें।
शौचालय योजना की ऑफिशियल साइट
FAQ’s PM Shauchalya Yojana List से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q-1. प्रधानमंत्री शौचालय योजना में कितने रूपये का लाभ मिलता हैं?
पीएम शौचालय योजना में लाभार्थी को 12000 रूपये दिये जाते हैं।
Q-2. शौचालय योजना का लाभ कौनसे लोगों को मिलता हैं?
शौचालय योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिया जाता हैं।