Shehzada Box Office Collection Day 1 Kamai – शहजादा ने कमायें 10 करोड़ पहले दिन

Shehzada Box Office Collection Day 1 Kamai: दोस्तों कार्तिक आर्यन की नई मूवी शहजादा देश और विदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई हैं। शहजादा मूवी में आपको कार्तिक आर्यन के साथ कृति सैनॉन ने रोल अदा किया हैं। तो आज के इस आर्टिकल में जानेगें कि शहजादा मूवी ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Shehzada Box Office Collection Opening Day) पर कितनी कमाई हैं क्या मूवी हिट हुई हैं या नहीं।

Shehzada Box Office Collection Day 1

Shehzada Box Office Collection Day 1

बॉलीवुड की मूवी शहजादा कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन की मूवी हैं इससे पहले कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 में भी काम किया था जिसमें इनका रोल बेहद पसन्द आया था। शहजादा मूवी को 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन उस समय पठान मूवी की ऑंधी चल रही थी इसलिए शहजादा मूवी को 7 दिनों के आगे खसका दिया और फिर इसे दोबारा से 17 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया। दोस्तों आजकल बॉलीवुड और टॉलीवुड में लगड़ा कॉम्पीटिशन चल रहा हैं हर कोई यह होड़ में लग रह हैं कि कौन आगे हैं। आप भी हमें कमेन्ट करके बतायें कि आपको बॉलीवुड की मूवी पसन्द हैं या साउथ की।

Shehzada Movie Rating

शहजादा मूवी की रेटिंग की बात करें तो रोहित धवन ने शहजादा मूवी को डायरेक्ट किया हैं। इस मूवी को साउथ मूवी की रीमेक बनाकर पेश किया गया हैं। शहजादा मूवी बाकी मूवीयों से काफी अच्दी रेटिंग हासिल हुई हैं। IMDB की रेटिंग बात करें तो शहजादा को 9.5 की रेटिंग मिली हैं और रिव्यूव भी अच्छे मिले हैं, यह रेटिंग काफी अच्छी मानी जाती हैं।

Shehzada Box Office Collection India & Worldwide Day 1

शहजादा फिल्म को भारत देश में लगभग 2200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया हैं और वहीं वर्ल्ड वाइड की बात करें तो लगभग 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर मूवी को प्ले किया गया हैं। शहजादा मूवी ने अपने पहले दिन यानि ओपनिंग डे में लगभग 7 करोड़ रूपये तक की कमाई करती नजर आ रही हैं और वहीं अगर इसे वर्ल्ड वाइड देखें को मूवी लगभग 11 करोड़ तक का कलैक्शन करती नजर आ रही हैं। लेकिन अभी दो दिन बाकी हैं और उससे ही नतीजा निकलेगा कि मूवी की क्या स्थिति हैं।

17 फरवरी को जब लोग मूवी को देखकर आयेगें तो उससे ही रिव्यूव दिया जायेगा और जब रिव्यूव अच्छे आयेगें तो और लोग भी मूवी को देखने के लिए थियेटरों में जायेगें और इससे इसकी कमाई बढ़ सकती हैं।

Shehzada Movie Budget

शहजादा मूवी को बनाने में लगभग 65 करोड़ रूपये का खर्चा आया हैं और वहीं इसने अपने पहले दिन यानि ओपनिंग वाले दिन ही लगभग 11 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। तो अब देखने वाली बात यह हैं कि यह मूवी अपने बजट को कब पार करेगी और फिर उसके बाद इस मूवी से कितनी कमाई होने वाली हैं यह समय ही बतायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top