शौचालय योजना सूची मध्यप्रदेश में नाम कैसे देखें, मध्यप्रदेश शौचालय सूची, शौचालय लिस्ट, शौचालय लिस्ट, मध्यप्रदेश लिस्ट, शौचालय सूची, शहरी शौचालय सूची मध्यप्रदेश, ग्रामीण शौचालय सूची मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश लिस्ट, MP Shochalay list, mp shochalay suchi, shochalay list all state
हैलो दोस्तो कैसे हो उम्मदी करूंगा सब एकदम बढिया होंगे। दोस्तो आज हम जानेगें कि मध्यप्रदेश शौचालय सूची में नाम कैसे देखें। मध्यप्रदेश शौचालय सूची में नाम देखना बिल्कुल आसान है। प्रधानमंत्री शौचालय योजना उन लोगों के लिए चलाई गई योजना है जिन लोगों के घर में शौचालय/Toilet नहीं है।
शौचालय योजना सूची मध्यप्रदेश में नाम कैसे देखें
आपने देखा होगा कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर शौचालय की कमी है तो सरकार गांवों में भी सर्वे करती है और यह देखती है कि शौचालय की कमी कहां-कहां है। सर्वे करने के बाद उन सभी का नाम लिख लेती है और पोर्टल पर डाल देती है। जिन लोगों का नाम पोर्टल पर या स्वच्छ भारत अभियान की साइट पर डाला जाता है और उनका फार्म जब पास हो जाता है तो उन लोगों को सरकार शौचालय बनाने के लिए 12,000/- (बारह हजार रूपये) उनके बैंक खाते में डाल देती है ताकि वो अपना खुद का शौचालय बना सके।

अब हम आपको बतायेगें कि मध्यप्रदेश शौचालय सूची में आपका नाम है या नहीं। मध्यप्रदेश शौचालय की सूची में अपना नाम कैसे देखें। आप शौचालय की सूची/लिस्ट अपने फोन से और अपने कम्प्यूटर से देख सकते हो।
शौचालय योजना सूची मध्यप्रदेश में नाम देखें
मध्यप्रदेश शौचालय सूची में नाम देखने के लिए आपको कुछ सिम्पल और सरल स्टेपस फोलो करने होते है। मध्यप्रदेश शौचालय सूची/लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की साइट पर जाना होता है।
जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नई विन्डो खुल जायेगी। अब आपको [A 03]Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered क्लिक करना हैं।

आपको इस पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक ओर नई विन्डो खुल जायेगी। अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। Select State, Select District, Select Block और लास्ट में आपके सामने नीचे की तरफ की View Report दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

MP Toilet List Kaise Dekhe
View Report पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी। जिसमें आपको कुछ गांव प्रदर्शित होगें। बस अब आपको अपना ग्राम चुनना है ग्राम के आगे नीले रंग के ऑप्शन दिखाई देंगे। नीले रंग के ऑप्शन के बिल्कुल उपर वर्ष दिखाई देंगे। आपको वर्ष चुनना होगा कि आपने कौनसे वर्ष में फार्म भरा था और कौनसे वर्ष की सूची आप देखना चाहते हो। फिर नीले रंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

नीले रंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मध्यप्रदेश की सूची/लिस्ट आ जायेगी।

मध्यप्रदेश सूची/लिस्ट में आपको अपना नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड की कैटेगरी, आपकी कास्ट ये सब दिखाई देंगे, और लास्ट में आपको आपके रूपये यानि 12000/- बारह हजार रूपये जो की आपको शौचालय के लिए आंवटित हुये है वो दिखाई देंगे।
अगर आपका नाम मध्यप्रदेश सूची में है तो आपको शौचालय अलोट हो चुका है और नहीं है तो आपको शौचालय अभी नहीं मिला। इसके लिए आपको अगली सूची आने तक इन्तजार करन होगा अगर आपने फार्म भर दिया है तो।