श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपये पेंशन मिल रहे है क्या आपको भी लेने है, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना , मानधन योजना , PM Shram Yogi Maandhan Yojana, latest Government Yojana, Pension Yojana , PM Latest News, Sarkaari Yojana latest News
दोस्तो आपको बताना चाहता हु कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना कि शुरुआत की गई है इस योजना को शुरु करने का उद्देश्य गरिब लोगो को बुढापे में पेंशन देना है ताकि उनकि आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके और वे आच्छे से अपना जीवन यापन कर सके । दोस्तो इस योजना का लाभ लेने से बुढापे में उन्हे किसी और के उपर निर्भर नही रहना पडेगा इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है जिनका उद्देश्य लोगो को अपने बुढापे में किसी और के उपर निर्भर ना रहना पडे
इस योजना के तहत आने वाले लोगो में मुखय रूप से वृढ व्यक्ति शामिल है परंतु इस योजना में शामिल होने के लिए आप अभी से ही अपना नाम इस योजना के अंदर दे सकते है। ताकि समय पुर्ण होने के बाद आपकी पेंशन अपने आप हि चालु हो जाये।
श्रम योगी मानधन योजना क्या है

श्रम योगी मानधन योजना एक एसी योजना है जिसके द्वारा आप अपनी 60 साल की आयु में 3000 रुपये तक कि पेंशन पा सकते है और इस पेंशन को पाने के लिए आपको किसी भी सरकारी संस्था में कार्यरत होने की आवश्यकता नही है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगो को 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन देने कि नीती बनाने विचार इस योजना के अंदर किया गया है इस योजना के द्वारा लोगो के वृढ होने पर उनको किसी और के उपर निर्भर नही होन होगा । उनकी आर्थिक स्थिति को मजबुत करने के लिए इस योजना का गठन किया गया है।
Official Website
इस योजना के अंतर्गगत उन लोगो को लिया गया है जिन लोगो कि मासिक आय 15000 रुपये से आधिक नही है सिर्फ उन्ही लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा और इस योजना के अन्तर्गत इन लोगो को 60 वर्ष कि आयु पुर्ण होने पर 3000 रुपये कि मासिक पेंशन लागु की जायेगी।
श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य लोगो को वृध्ढ होने पर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है जिससे उन्हे किसी और के उपर निर्भर ना रहना पडे । और वे अपना जीवन सुखी से यापन कर सके । इस योजना के अंतर्गत व्यापारी और स्व रोजगार वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा उसे खुद पर निर्भर बनाना है ।
श्रम योगी मानधन योजना के लिए पात्रता
- आयु 40 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- मासिक आय 15000 रुपये तक होनी चाहिए
- वह किसी सरकारी संस्था से ना जुडा हो
- किसी सरकारी पद पर कार्यरत ना हो
- Income Tex Payer ना हो
श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बचत खाता जन धन खाते का IFSC Code होना चाहिए
- श्रम कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस विभाग की Official Website पर जाकर देख सकते है।
- PM Svanidhi Yojana: अब सरकार दे रही है 30000 रुपये तक का लोन Apply Online
- Unmarried Pansion Yojana: अब सरकार देगी अविवाहितो को 5000 रुपये पेंशन
- Nav Tejaswini Yojana: सरकार द्वारा मिलेगा 10 लाख परिवारो को लाभ
- Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana: अब मिल सकेगा सरकार के द्वारा स्वरोजगार करने का मौका
- Rajiv Gandhi Swarogar Yojana अगर आप भी खुद का काम धंधा करना चाहते है तो सरकार दे रही है फ्री में लोन
- शिक्षा दर्शन कार्यक्रम – कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर होगा इसका प्रसारण (राजस्थान)