श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2023 – Shramik Card List Bihar 2023

श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2023 – Shramik Card List Bihar 2023 – बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें – labour card list bihar district wise – labour card list check bihar – लेबर कार्ड लिस्ट बिहार – बिहार श्रमिक कार्ड की लिस्ट में नाम कैसे देखें

जैसा कि आपको पता हैं कि हमारी देश की सरकार आये दिन आम लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाऐं चलाती आ रही हैं जिसमें महिलाओं के लिए योजना, बुजुर्गो के लिए पेंशन योजना, नये-नये रोजगार के अवसर, युवा वर्ग के लिए सरकारी योजना आदि। ऐसे में ही सरकार ने मजदूर वर्ग के लिए श्रमिक कार्ड योजना को चलाया हुआ हैं जिसमें सरकार श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में लाभ प्रदान करती हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार (Shramik Card List Bihar) में अपना नाम कैसे देखें।

बिहार श्रमिक कार्ड योजना

वैसे तो श्रमिक कार्ड पूरे देश के सभी राज्यों में लागू की गई हैं ऐसे में ही बिहार राज्य के लोगों के लिए भी सरकार श्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card Yojana) को चलाया हुआ हैं। श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना/मजदूर कार्ड योजना (Bihar Shramik Card Yojana / Bihar Labour Card) को आप इन सभी नामों से भी जानते हों यानि इस योजना को बहुत से नामों से जाना जाता हैं लेकिन सभी में आपको लाभ सेम दिया जाता हैं। लेबर कार्ड योजना को बिहार राज्य के गरीब लोगों के लिए जिनकी आय सालाना 2 लाख रूपये से कम हैं ऐसे लोगों को के लिए चलाई गई हैं।

श्रमिक कार्ड योजना को बिहार में 2005 से लागू किया जा रहा हैं और इसमें संशोधन करके नई नियमावली वापस 2016 में अधिसूचित किया गया हैं। जिसमें बिहार लेबर कार्ड मंत्रालय द्वारा श्रमिक और मजदूर वर्ग के लिए लोगों के लिए बहुत सी योजनाओं को भी लागू किया गया हैं जिसका लाभ लेने के लिए आपको बिहार श्रमिक कार्ड योजना (Bihar Labour Card Yojana) के तहत पंजीयन करवाना होता हैं और जब आपका बिहार लेबर कार्ड के तहत पंजीयन हो जाता हैं तो श्रमिक कार्ड के अन्तर्गत मिलने वाली सभी योजनाओं के लिए पात्र हो जाते हों।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023 – Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar

Bihar Free Laptop Yojana Online Form 2023 – बिहार फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लेबर कार्ड योजना बिहार के बारे में

योजना का नामबिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट (Shramik/Labour Card List Bihar)
उद्देश्यबिहार के मजदूर/श्रमिक वर्ग और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का लाभ देना
विभाग का नामबिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board)
कौनसे श्रमिकों को मिलेगा लाभबिहार श्रमिक कार्ड योजना के पंजीयन श्रमिक
ऑफिशियल साइटbocw.bihar.gov.in
श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2023 - Shramik Card List Bihar 2023
Shramik Card List Bihar

Benefits of Labour Card in Bihar

प्यारे भाइयों अब हम जानेगें बिहार श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में कि जब आप बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत पंजीयन करवा लेते है तो आपको कौनसे लाभ मिलने लग जाते हैं। बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत मिलने वाली कल्याणकारी योजनायें।

  1. मातृत्व लाभ
  2. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  3. नकद पुरस्कार
  4. विवाह के लिए वित्तीय सहायता
  5. साईकिल क्रम योजना
  6. औजार क्रय योजना
  7. भवन मरम्मती अनुदान योजना
  8. लाभार्थी को चिकित्सा सहायता योजना
  9. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  10. बिहार श्रमिक पेंशन योजना
  11. बिहार श्रमिक विकलांगता पेंशन योजना
  12. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना
  13. मृत्यु लाभ
  14. श्रमिक परिवार पेंशन योजना बिहार
  15. पितृत्व लाभ
  16. बिहार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  17. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बिहार

बिहार श्रमिक कार्ड योजना का लाभ मिलेगा

Bihar Shramik Card Yojana (बिहार श्रमिक कार्ड योजना) के तहत जो भी योजना का लाभ श्रमिकों को दिया जाता हैं उसके लिए आपको सबसे पहले श्रमिक कार्ड योजना के तहत पंजीयन करवाना होगा यानि आपको अपना श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। उसके बाद आपको जो भी योजनाओं का लाभ लेना हैं उसके लिए आपको बिहार श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखना होगा और अगर आपका नाम बिहार लेबर कार्ड की लिस्ट में नाम हैं तो आप श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ लेने के पात्र माने जाते हों।

बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें/Shramik Card List Bihar

अगर आपने बिहार श्रमिक कार्ड योजना (Bihar Shramik Card Yojana) के पंजीयन करवा लिया हैं तो आपको योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार (Shramik Card List Bihar) में अपना देखना होगा। लिस्ट में नाम आप अपने मोबाइल से भी देख सकते हों कम्प्यूटर/लैपटॉप से भी देख सकते हों।

  • बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने बिहार श्रम विभाग की साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सबसे उपर मेनू बार में Register Labour का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर भी दिखाया हुआ हैं।

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें/Shramik Card List Bihar

Bihar Labour Card List/Shramik Card List Bihar 2022

  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।
  • अब आपको सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट करना बिहार के जिस भी जिले में आप रहते हों।
  • उसके बाद अगर आप शहरी क्षेत्र (Urban Area) से हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) जो भी हो आप उसे सलेक्ट करें।
  • अब आपको अपनी तहसील (Block) सलेक्ट करनी हैं।
  • उसके बाद अब आपको अपनी पंचायत समिति का चयन करना हैं। (ग्रामीण क्षेत्र वालों के लिए)
  • अब आपको अपना वार्ड का चयन करना हैं। (शहरी क्षेत्र वालों के लिए)
  • लॉस्ट में आपको Search बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे फोटो भी दिखाई हुई जिसे देखकर आप चयन कर पाओगें।
बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें/Shramik Card List Bihar

Labour Card List Check Bihar/Shramik Card List Bihar

  • अब आपके सामने एक सूची ओपन हो जायेगी।
  • यही आपकी बिहार की लेबर कार्ड की सूची/श्रमिक कार्ड की लिस्ट (Shramik Card List Bihar) हैं।
  • इस लिस्ट में आपको सबसे पहले क्रम संख्या दिखाई देगी।
  • उसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन नम्बर (Registration Number)
  • Registration Date
  • श्रमिक का नाम
  • श्रमिक के पिता का नाम/पति का नाम
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • जिले का नाम
  • तहसील का नाम
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • आपका पूरा पता
  • कार्य का प्रकार की आप कौनसी कैटेगरी के श्रमिक हों।
Labour Card List Check Bihar/Shramik Card List Bihar
Shramik Card List Bihar

प्यारे दोस्तों अगर आपका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट/सूची बिहार में नाम हैं तो आप बिहार श्रमिक कार्ड/बिहार लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली सभी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हों। इस सूची में आपको अपना नाम तो मिलेगा लेकिन उसके साथ-साथ अपने रिश्तेदारों और मिलने वालों का भी नाम आप देख सकते हों।

Diesel Anudan Yojana Bihar – अब मिलेगा किसानों को सस्ते में डीजल और डीजल के लिए मिल रहे हैं 600 रूपये

Balak Balika Protsahan Yojana Bihar : 10 वीं करने पर मिलेगें 10 हजार रू

Bihar Labour Card Helpline Number

बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर आप करके अपनी शिकायत का समाधान कर सकते हों या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हों।

  • Shramik Card Yojana Bihar Helpline Number – 06122528450
  • दूरभाष नम्बर – 0612-2525558
  • Email – [email protected]

Bihar Labour Card Contact Number

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558
  • biharbhawan111[at]gmail[dot]com

FAQ’s बिहार श्रमिक/लेबर कार्ड से जुडे कुछ सवाल

Q-1. बिहार लेबर कार्ड के विभाग का नाम क्या है?
Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board

Q-2. बिहार श्रमिक/लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता हैं?
Bihar Labour/Shramik Card भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल के तहत काम करने वाले मजदूर और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *