सिलीकोसिस स्टेटस चैक कैसे करें मोबाइल से 2023 – Silicosis Status Check Kaise Kare, सिलिकोसिस स्टेटस कार्ड, Silicosis Status Report, मोबाइल फोन से सिलीकोसिस सहायता योजना का स्टेटस कैसे देखें, सिलीकोसिस बीमारी का स्टेटस, सिलीकोसिस कार्ड स्टेटस, Silicosis Card Status Check from Mobile Phone, SSO ID se Silicosis Yojana Status Check Online, How to Check Silicosis Card Status, Silicosis Application Status

Silicosis Status Check: प्यारे दोस्ताें राजस्थान सरकार ने खानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सिलीकोसिस पीडित सहायता योजना नाम की स्कीम चलाई हुई हैं जिसमें सरकार द्वारा पीडितों को लगभग 1 रूपये तक की सहायता दी जाती हैं। अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित हो जाता हैं तो उसे सिलीकोसिस कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर इस कार्ड को बनवा सकते हों। अगर आपने यह कार्ड बनवा लिया हैं तो घर बैठे ही इसका स्टेटस चैक कर सकते हो कि आपका कार्ड बना हैं या नहीं।
सिलीकोसिस पीडित सहायता योजना क्या हैं?
राजस्थान सरकार ने राज्य के मजदूरों की भलाई के लिए एक योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम हैं सिलीकोसिस पीडित सहायता योजना (Silicosis Pidit Sahayata Yojana)। इस स्कीम के तहत जो लोग खानों में जैसे कोयले की खान, हीरे की खान या फिर अन्य किसी भी प्रकार की खानों में काम करते हैं तो उन्हें सिलीकोसिस नाम की बीमारी होने का खतरा बना रहता हैं अगर किसी को यह बीमारी हो भी जाती हैं तो सरकार द्वारा खानों में काम करने वाले लोगों के लिए सहायता दी जाती हैं जो कि लगभग 1 लाख रूपये तक हो सकती हैं ताकि उसके परिवार वालों को कुछ हद तक मदद मिल सके।
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ
पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें – Palanhar Yojana List 2023 Rajasthan
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन – CM Chiranjeevi Yojana
सिलीकोसिस सहायता योजना हेतु पात्रता
- आप राजस्थान के निवसी होने चाहिए।
- आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
- न्यूमोकोनियोसिस मैडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित पत्र बना हुआ होना चाहिए।
सिलीकोसिस के लाभ
- इस योजना के तहत लगभग 1 लाख रूपये का लाभ दिया जाता हैं।
- बीमारी के कारण अगर किसी की मृत्यु हो जाती हैं तो उसे लगभग 3 लाख रूपये तक सहायता दी जाती हैं।
Silicosis Status Check Online
प्यारे दोस्तों अगर आपने भी सिलीकोसिस बीमारी के लिए आवेदन किया हुआ हैं और आपको यह पता नहीं लग पा रहा हैं कि कार्ड बन गया हैं या फिर नहीं तो इसके लिए आपको सिलीकोसिस का स्टेटस चैक करना होता हैं। Silicosis Status Check आपको Online करना होगा जो कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हों।
- Silicosis Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
- अब आपके सामने सिलीकोसिस की साइट ओपन हो जायेगी।
- यहां आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेगें।
- सबसे पहले आपको Jan Aadhar Card, Aadhar Numer, Registration Number इन तीनों में से कोई भी एक आईडी को सलेक्ट करना हैं।
- उसके बाद आपको Enter Search Number में उस कार्ड के नम्बर को डालना हैं।
- लॉस्ट में आपको Search बटन पर क्लिक करना हैं।

Silicosis Application Check Patient Status
अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जहां आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जायेगी। जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, Registration No., mobile no., DOB आदि जानकारी आपको दिखाई देगी। इसमें सबसे लॉस्ट में आपको View का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने फिर से एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी। जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें यह ऑप्शन तभी आयेगें जब आपका कार्ड बना हुआ नहीं होगा यानि की पेंडिंग होगा।
- Application Submitted By Patient
- Application is on hold
- Application Reopened after hold
- Symptoms of Silicosis found (Send Radiographer)
- Upload X-Ray

यहां आपको Silicosis Application Stage में ऑप्शन दिखाई देगें जिसके आगे आपको Application Sent to यानि अगर सिलीकोसिस कार्ड में कोई रूकावट है तो वो आपको पता लग जायेगी और लॉस्ट में आपको Action taken on में तारीख यानि कब-कब आपके कार्ड में हलचल की जा रही हैं आदि की जानकारी दिखाई देगी। अगर आपका सिलीकोसिस कार्ड अप्रूवल हो गया हैं तो आपके सामने प्रिन्ट का ऑप्शन आ जायेगा जिसे आप प्रिन्ट निकाल पाओगें।
तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप सिलीकोसिस स्टेटस चैक (Silicosis Status Check Online) कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाये या फिर सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें।
- Free Mobile Phone Yojana List Rajasthan – राजस्थान फ्री मोबाइल फोन योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
- Mobile se Jan Aadhar Card Download – मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan
Silicosis Status Check Official Website | View here |
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना | View here |
मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें | View here |
ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले | View here |