Smam Kisan Yojana- कृषि उपकरण खरीदने पर मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी – How to apply online Smam Kisan Scheme
किसानों को मिली बड़ी राहत
Smam Kisan Yojana Online: नमस्कार प्यारे किसान भाइयों। हम सभी को पता हैं कि किसान देश के लिए कितना मायने रखता हैं। किसान दिन रात मेहनत करके अपनी जमीन पर अन्न उगाता हैं, और यह अन्न कोई 2 या 4 दिनों में नहीं उगता हैं, इसके लिए कई महिने मेहनत करनी पड़ती हैं फिर कहीं जाकर यह अन्न तैयार होता हैं। उसके बाद किसान उसे काटकर उसकी छटनी करके बाजार में लाता हैं और फिर बाजार से वो ही अन्न हम सभी के घरों में पहुंचता हैं। इन सभी के बावजूद भी किसान को कितना बचता होगा। अगर किसान कोई आधुनिक उपकरण का उपयोग करके फसल उगाता हैं तो वो सभी उपकरण बहुत महंगे होते हैं जो कि किसानों को खरीदना ना के बराबर हो जाता हैं।
आज के जमाने में और इस बढ़ती हुई महंगाई में खेती के लिए कृषि उपकरण भी खरीदना मुश्किल हो गया हैं। तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये सरकार ने किसानों के लिए एक योजना शुरू की हैं जिसका नाम हैं स्माम किसान योजना। इस योजना का लाभ लेकर किसान अपनी खेती के लिए कृषि के नये-नये उपकरण खरीद सकता हैं।
स्माम किसान योजना
देश की सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना नाम की एक और योजना चलाई हुई यह योजना अब तक की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक हैं ऐसे में किसानों के लिए स्माम किसान योजना (Smam Kisan Yojana) खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ही फायदेमन्द साबित हो सकती हैं। इस स्कीम में भाग लेकर किसान आधुनिक जमाने के खेती करने के लिए उपकरण खरीद सकता हैं जिसमें सरकार भी किसानों की पूरी मदद करती हैं। जी हां कृषि उपकरण खरीदने के लिए सरकार आपको 50-80 प्रतिशत तक सब्सिड़ी देती हैं।

चलिऐ इसे उदाहरण से समझते हैं। मान लो कि एक किसान ने बाजार से एक कृषि उपकरण खरीदा और वो लगभग 1 लाख रूपये तक का हैं, तो सरकार उस पर सब्सिड़ी देती हैं वो भी 50-80 प्रतिशत तक। तो किसान ने एक लाख रूपये लगाये और उसे सब्सिड़ी कितनी मिली लगभग 50 हजार से 80 हजार रूपये तक। तो राउन्ड फिगर में मान लेते हैं कि लगभग 65000 रूपये की सब्सिड़ी किसान को मिली तो वह उपकरण किसान को सिर्फ 35 हजार का ही पड़ा। तो है ना सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना बड़ी फायदेमन्द। तो चलिए इसका लाभ कैसे लेते हैं जान लेते हैं।
स्मान किसान योजना से होने वाला लाभ (Benefits of Smam Kisan Yojana)
सरकार बहुत से लाभ देती हैं।
- इस योजना की मदद से किसानों को कृषि उपकरण खदीदने में मदद मिलेगी।
- अगर किसानों के पास अच्छे और आधुनिक उपकरण होगें तो पैदावार भी बढ़ेगी और पैदावार के साथ किसान की आय यानि इनकम भी ज्यादा होगी।
- इस स्कीम के तहत उपकरण खरीदने के लिए सरकार किसानों को लगभग 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिड़ी देती हैं।
स्माम किसान योजना के लिए पात्रता
बाकी की स्कीम की तरह इस स्कीम में भी सरकार ने कुछ पात्रता रखी हैं।
- इस योजना का लाभ समाज के OBC, SC, ST वर्ग वाले किसानों को ही मिलेगा।
- किसान को इस स्कीम का लाभ उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुये ही मिलेगा।
तो चलिए अब दस्तावेजों की भी बात कर ली जायें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022
- ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2022
- Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना
- PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
- शौचालय लिस्ट कैसे देखें 2022
Smam Kisan Yojana Documents
योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास इन सभी दस्तावेजों का भी होना जरूरी हैं जो कि नीचे हमने बताये हुये हैं।
- आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए। जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फर पैन कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- जमीन के कागजात जैस नकल, जमाबन्दी, खसरा खतौनी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए
Smam kisan yojana online apply (स्माम किसान योजना में सब्सिड़ी लेने के लिए आवेदन कैसे करें)
किसान स्माम योजना के तहत कृषि उपकरण सब्सिड़ी योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप एग्रीकल्चर मशीनरी की साइट पर आ जाओगें। अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको मेन्यू बार में Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने Farmer का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अब इस पर क्लिक करना हैं।

Farmer के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पाप अप विन्डो ओपन होगी जैसा कि नीचे स्क्रीन पर दिखाया हुआ हैं। जिसमें आपको दस्तावेजों के बारे में बताया गया हैं। अब आपको Close वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने वापस एक नया पेज खुज जायेगा। यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें।
- Aadhar Number
- Mobile Number
- Name (As Per Aadhar Card)
आप इन तीनों में किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हों।

मान लो कि आपने अपना आधार कार्ड का नम्बर यहां डालना हैं तो सबसे पहले आपको अपना राज्य सलेक्ट करना हैं उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर लास्ट में Submit के बटन पर क्लिक करना हैं। फिर उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जायेगा जिसकी PDF मैनूअल हमने डाली हुई हैं।
किसान स्माम योजना ऑनलाइन पीडीएफ मेन्यूअल गाइड – Click
महत्वपूर्ण नोट
प्यारे किसान भाईयों आप जब भी इस आवेदन को अप्लाई करें तो उससे पहले आपको अपने आधार कार्ड में कुछ बातों का ध्यान रखना हैं।
- आपके आधार कार्ड में आपका नाम और आपके पिता का नाम एकदम सही होना चाहिए।
- जो नाम आधार कार्ड में हैं वो ही नाम आपके बैंक अकाउन्ट में होना चाहिए।
- आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
- आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नम्बर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- अगर नहीं है तो पहले आधार सेन्टर पर जाकर लिंक करवा ले।
तो यह सभी बातें आपको ध्यान रखनी हैं। तो इस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में ही सम्पर्क करें या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।
Smam Kisan Yojana Helpline Number
प्यारे किसान भाइयों अगर आपको समाम किसान योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप स्माम किसान योजना के हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बरों पर भी कॉल कर सकते हों और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हों।
Kisan Smam Scheme Official Site – agrimachinery.nic.in