सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान – Sour Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan – How to Apply Online Aajeevika Yojana – आजीवका योजना का आवेदन कैसे करें – शुरूआत कब की गई – लीज रेट क्या हैं
प्यारे किसान भाइयों आप सभी के लिए एक बहुत ही जबरदस्त खुशखबरी हम लेकर आये हैं क्योंकि सरकार ने आपके लिए एक बड़ी ही खतरनाक योजना को चालू किया हैं। आज से पहले आपके जो जमीन हैं और वो बेकार पड़ी हैं यानि आपके काम की नहीं हैं या फिर आप ऐसे भी कह सकते हो कि वो भूमि बंजर हैं तो आप अब अपनी बंजर जमीन से भी पैसा कमा सकते हों इसके लिए सरकार ने हाल ही में एक योजना को चालू किया हैं जिसका नाम हैं सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान (Sour Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan)
इस स्कीम के तहत आप अपनी जमीन को किराये पर दे सकते हों और आपको अपनी जमीन काे किराये पर देने पर पैसे भी दिये जायेगें जो कि 80 हजार से 160000 रूपये तक प्रति हैक्टेयर हो सकते हैं।
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि इस स्कीम का आवेदन कैसे करना हैं, पात्रता क्या हैं, दस्तावेज कौनसे लगेगें और आपको लाभ कैसे मिलेगा तो लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
Highlights of Sour Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan
योजना का नाम | सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान (Sour Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan) SKAY |
योजना की शुरूआत कब हुई | 30 सितम्बर 2022 |
पोर्टल कब लॉन्च किया गया | 17 अक्टूबर 2022 |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
लाभ | 80,000 रूपये से 1,60,000 रूपये प्रतिहैक्टेयर किराया |
उद्देश्य | किसानों के लिए बिजली की पूर्ति करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.skayrajasthan.org.in/ |
Notification Download | Click Here |
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान
इस स्कीम के तहत वो सभी किसान भाई लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनकी भूमि बेकार पड़ी हैं यानि अब वो बंजर हो चुकी हैं। किसान अपनी बेकार पड़ी जमीन को सरकार को किराये पर दे सकते हैं यानि लीज पर दे सकते हैं और सरकार इसका किराया भी किसान को देगी यह किराया लगभग 80 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर से शुरू होगा जो कि आपको साल के हिसाब से दिया जायेगा। किराया आपकी जमीन की DLC रेट के हिसाब से तय किया जायेगा। इस स्कीम को 30 सितंबर 2022 को शुरू किया गया था। अब किसान अपनी अनुपायोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर उर्जा संयंत्र लगवाकर कमाई कर सकते हैं।

स्कीम से क्या फायदा होगा?
प्यारे किसान भाइयों इस स्कीम के तहत आपको तो फायदा होगा क्योंकि सरकार आपको आपकी जमीन लीज पर लेने के बदले आपको पैसे देगी। जमीन लेने के बाद सरकार के द्वारा उसमें सौर उर्जा के प्लांट लगाये जायेगें और उन प्लांटों की वजह से बिजली पैदा की जायेगी। फिर वो बिजली बाकि के किसानों को दे दी जायेगी। आप सभी को तो पता ही हैं कि जब किसान काेई भी प्रकार की फसल अपनी जमीन में बोता हैं तो उसे पानी की जरूरत होती हैं और पानी लेने के लिए किसान को बिजली की जरूरत होती हैं।
लेकिन किसानों को तो ज्यादातर रात में ही बिजली उपलब्ध करवाई जाती हैं। चाहे सर्दी हो गर्मी एक किसान रात में पानी मोड़ता हैं और जब रात में ठण्ड में पानी मोड़ता हैं तो किसान को ही पता होता कि उसे कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं। और हम लोग क्या करते हैं कुछ बस पैसे दिये और अपनी जरूरत का समान खरीदकर ले आते हैं।
अब इस स्कीम से एक फायदा हो सकता हैं कि जो सौर उर्जा के प्लांट आपकी जमीन में लगाये जा रहे हैं उससे जो बिजली पैदा की जायेगी वो हो सकता हैं कि अब दिन में भी किसान को दी जाये ताकि अब किसान सर्दियों के समय में अपनी जमीन में दिन में भी पानी मोड़ सके। इससे किसान की टेंशन कुछ हद तक दूर हो सकती हैं और रात में वो आराम कर सकता हैं।
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य
जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार द्वारा जिस भी योजना को चालू किया जाता हैं उसका उद्देश्य आम आदमी की भलाई के लिए ही होता हैं तो इस योजना का भी उद्देश्य किसानाें की आय को डबल करना हैं। इस स्कीम के चलते आप अपनी भूमि पर सौर उर्जा का प्लांट लगाकर पैसे कमा सकते हों। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल भी लांच किया हैं जहां आप जाकर अपनी भूमि का ब्यौरा देकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हों। इसके लिए आपको अपनी बेकार पड़ी जमीन को सरकार को लीज पर देना होगा जिसके लिए सरकार आपको साल के हिसाब से रूपये भी देगी।
इसके अलावा किसानों के लिए अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करना ताकि किसानों को अपनी फसल के लिए अब दोपहर में भी बिजली की पूर्ति की जा सके।
राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पात्रता
जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार द्वारा जिस भी योजना को चालू किया जाता हैं उसमें कुछ ना कुछ पात्रता व नियम शर्ते रखी जाती हैं ताकि सही व्यक्ति तक स्कीम का लाभ पहुंच सके।
- आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
- आपके पास जमीन होनी चाहिए।
- इसके अलावा आप कम से कम 1 हैक्टेयर भूमि होनी चाहिए जिसे आपको लीज पर देना हैं।
- जमीन के मालिक के नाम से मुख्तारनामा किया जायेगा।
Benefits of Rajasthan Sour Krishi Aajeevika Yojana/लाभ
- किसानों को दिन के समय बिजली मिल पायेगी।
- अब किसान अपनी बंजर जमीन को लीज पर देकर आय कर सकेगें।
- प्रतिहैक्टेयर 80 हजार रूपये से 160000 रूपये तक सालाना सरकार द्वारा आपको दिये जायेगें।
- इसके अलावा हर दो साल में 5 प्रतिशत की दर से किराया भी बढ़ाया जायेगा।
विकासकर्त्ता के लिए लाभ
- राज्य भर में किसानों/भूमि के मालिकों के संपर्क विवरण के साथ उपलब्ध भूमि तक पहुंच हो पायेगी।
- निर्धारित टैरिफ पर 25 वर्षों के लिए डिस्कॉम द्वारा सौर उर्जा की खरीद के लिए गारंटी दी जायेगी।
- पीएम कुसुम योजना के तहत भी लाभ प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान डिस्कॉम्स
- सस्ती सौर उर्जा की उपलब्धता से बिजली खरीद लागत और वितरण एवं व्यवसायिक हानियों में कमी।
- पीएम कुसुम योजना के घटक ए से विपरीत, सौर पावर प्लांट बिजली संयंत्र की क्षमता या इसकी स्थापना स्थाना पर किसी भी प्रकार बाध्यता नहीं होगी।
- बिजली उत्पादन और उसकी खपत दोनों उपभोक्ता के नजदीक होने के कारण विद्युत वितरण ढांचे एवं वितरण हानि में कमी।
- बेहतर RPO अनुपालन से प्रति यूनिट लगभग 1 रूपये की बचत होती हैं।
राजस्थान सरकार
- कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल पर टैरिफ अनुदान में कमी।
- सौर नीति 2019 के तहत 2024-25 तक वितरित उत्पादन लक्ष्य को 4000 मेगावाट करने में योगदान मिलेगा।
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान के लिए दस्तावेज
Documents of Rajasthan Krishi Aajeevika Yojana के तहत लाभ लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की पूर्ति करना जरूरी हैं।
- आवेदन के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- राजस्थान में निवासी होने का प्रमाण पत्र
- जमाबंदी
- कैंसिल चैक/बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
- अधिकृत पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आपके हस्ताक्षर
- अगर जमीन एक से अधिक व्यक्तियों के नाम पर हैं तो आपको मुख्यतारनामा देना होगा।
- मोबाइल नम्बर
योजना की कार्यान्यवय संरचना
यह योजना राजस्थान के सभी तीनों डिस्कॉम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लागू की जायेगी जिसमें जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) शामिल हैं। इसके अलावा मैन काम के लिए जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड कम्पनी (JVVNL) नोडल एजेंसी दी जायेगी।
लीज रेंट
इस स्कीम के तहत जो भी किसान भाई अपनी भूमि को लीज पर देना चाहता हैं उसको साल के हिसाब से किराया दिया जायेगा। जो भी किराया दिया जायेगा आपकी भूमि पर वर्तमान में DLC रेट के हिसाब से दिया जायेगा और इसके अलावा यह किराया हर दो साल में 5% तक बढ़ाया भी जायेगा।
DLC Rate (प्रति हेक्टेयर) | वार्षिक लीज रेंट/किराया (प्रति हेक्टेयर) |
---|---|
8 लाख रूपये तक की रेट | 80 हजार रूपये |
8 लाख रूपये से 12 लाख रूपये तक | 1 लाख रूपये |
12 लाख से 20 लाख रूपये तक | 1 लाख 40 हजार रूपये |
20 से अधिक रेट होने पर | 1 लाख 60 हजार रूपये |
लॉन्च हुआ पोर्टल
प्यारे किसान भाइयों इस योजना की शुरूआत 30 सितंबर 2022 को की गई थी और इसका पोर्टल भी शुरू कर दिया गया हैं। पोर्टल की शुरूआत 17 अक्टूबर 2022 को किया गया जिसे उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा किया गया। इस पोर्टल की सहायता से आप राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हों।
महत्वपूर्ण बातें
- आपको इस स्कीम के आवेदन करने के लिए निर्धारित पंजीकरण शुल्क देना होगा।
- आपके द्वारा आवेदन ऑनलाइन करते समय जो भी शुल्क दिया गया हैं वो आपको वापिस नहीं दिया जायेगा यानि यह अमान्ट नॉन रिफंडेबल (Non Refundable) होगा।
- सभी आवेदनों की जांच यानि सत्यापन डिस्कॉम द्वारा किया जायेगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपकी जमीन का निरीक्षण किया जायेगा।
- विकासकर्त्ता भूमि को 26 साल के लिए लीज़ पर देने हेतु पंजीकृत किसानों या फिर भूमि के मालिकों के साथ सहयोग कर सकते हैं या फिर सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं।
- डिस्कॉम के द्वारा सलेक्ट किये गये विकासकर्त्ता से 25 वर्षों तक बिजली खरीद की जायेगी।
नोट:-प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी सौर कृषि आजीविका योजना (Sour Krishi Aajeevika Yojana) के तहत अपनी बेकार पड़ी हुई भूमि को किराये पर देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी एजेन्ट या बिचौलिये के चक्कर में ना फंसे। इससे आपका लाभ वंछित रह सकता हैं या फिर आपके द्वारा जो भी फीस जमा की गई हैं वो भी आपकी डूब सकती हैं। इसलिए स्वयं ही आवेदन करने के लिए जायें।
Rajasthan Sour Krishi Aajeevika Yojana Apply Online
प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेगें। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप अपने नजदीक में किसी भी ईमित्र केन्द्र पर जा सकते हैं। अगर स्वयं आवेदन करना चाहत हैं तो आप कर सकते हों। इसके लिए आपको पंजीकरण शुल्क भी देना होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क
- किसानों के लिए प्रति आवेदन शुल्क 1180 रूपये होगा जो कि 18% GST के साथ ही होगा।
- परियोजना विकासकर्त्ताओं के लिए आवेदन शुल्क 5900 रूपये होगा जो कि एकमुश्त ही देना होगा और यह भी 18% GST के साथ ही होगा।
नोट:- आपके द्वारा जो भी रूपये आवेदन करते समय ऑनलाइन दिये जा रहे हैं यह रूपये नॉन रिफंडेबल होगें अगर आप बाद में यह रूपये वापस लेना चाहते हो तो आपको वापस नहीं किये जायेगें।
सौर कृषि आजीविका योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इस स्कीम के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने सौर कृषि आजीविका योजना के पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको Right Side में यहां रजिस्टर करें का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
- यहां आपको सबसे पहले अपना चालू मोबाइल नम्बर डालना हैं।
- उसके बाद अपना नाम यहां डाले। (आधार कार्ड, जमीन के कागज और बैंक खाते में जो नाम हैं वो ही डाले)
- अब आपको उपयोगकर्त्ता के प्रकार में Farmer सलेक्ट करना हैं। (दूसरा ऑप्शन Developer के लिए हैं।)
- लॉस्ट में आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आयेगा उसे आपको डालना हैं और ओके करना हैं।

How to Login Farmer Sour Krishi Aajeevika Yojana Form
- अब आपको वापस सौर कृषि आजीविका योजना की ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
- यहां आपको लॉगिर करें का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
- यहां आपसे लॉगिन करने के लिए बोला जायेगा।
- अब आपको यूजर आईडी डालनी हैं। (यूजर आईडी आपके मोबाइल फोन पर आ गई होगी)
- अब आपको पासवर्ड डालना हैं। (पासवर्ड भी आपको मोबाइल नम्बर पर भेजा गया हैं)
- लॉस्ट में आपको लॉग इन करें पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस आवेदन फार्म को ठीक प्रकार से भरना हैं और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड़ करना हैं और लॉस्ट में आपसे पेमेन्ट पूछा जायेगा जिसे आपको ऑनलाइन पेमेन्ट करना हैं।

Rajasthan Sour Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number
प्यारे किसान भाइयों अगर आपको राजस्थान सौर कृषि आजीवका योजना के तहत किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप अपने डिस्कॉम के हिसाब से कॉन्टेक्ट कर सकते हों। यह नम्बर पोर्टल पर दिया हुआ हैं।
- JVVNL – 0141-2209533
- AVVNL – 01452641208
- JdVVNL – 09413359042