Tarbandi Yojana Rajasthan Online Apply 2023 – राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म

Tarbandi Yojana Rajasthan 2023 – राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म – तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म – तारबंदी योजना राजस्थान लास्ट डेट – Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website – Rajasthan Tarbandi Yojana Apply Online – Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form PDF – Tarbandi Yojana Status Check – तारबंदी योजना के नियम – राजस्थान तारबंदी योजना के लिए फॉर्म कैसे भरे

Tarbandi Yojana Rajasthan: राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले लघु व सीमान्त किसानों के लिए एक बहुत ही जबरदस्त योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम तारबन्दी योजना हैं। इस योजना के तहत आप अपने खेतों के चारों तरफ तार लगाकर अपने खेत की रखवाली कर सकते हों। आपने देखा होगा कि हमारे खेतों के चारों ओर आवार पशु घूमते रहते हैं जैसे नीलगाय, रोजड़ी आदि तो जब यह पशु हमारे खेत में आते तो खेतों की फसल खराब होने का खतरा बना रहता हैं तो इससे किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं। तो ऐसे में आप राजस्थान तारबन्दी योजना का लाभ लेकर अपने खेत के चारों तरफ कांटेदार तार लगाकर अपने खेत में आवार पशुओं को आने से रोक सकते हों। तो चलिए अब जानते हैं कि तारबन्दी योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

Rajasthan Tarbandi Yojana

एक किसान बड़ी मेहनत करके इधर-उधर से कर्जापानी लेकर खेतों में अपनी फसल उगाता हैं और किसान चौबीस घण्टे खेत में रखवाली भी नहीं कर सकता हैं तो ऐसे में जब किसान खेत में नहीं होता हैं जंगल में घूमने वाले आवार पशु जैसे नीलगाय और रोजड़ी जैसे जानवर फसल को खराब भी कर सकते हैं। तो ऐसे में सरकार ने राजस्थान के छोटे और सीमान्त किसानों के लिए तारबन्दी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana) चलाई हैं जिसके तहत आप लाभ लेकर अपने खेतों में कम खर्च में कांटेदार तार लगाकर अपने खेत की देखभाल कर सकते हों। राजस्थान तारबन्दी योजना के लिए किसानों को कुछ अनुदान के रूप में राशि भी देती हैं।

योजना के बारे में

योजना का नामराजस्थान तारबन्दी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana)
कौनसे राज्य में चलाई गई हैंराजस्थान में
लाभार्थीराजस्थान के किसान
योजना का लाभज्यादा से ज्यादा से 40,000 रूपये जो कि अनुदान के रूप में दिया जायेगा
ऑफिशियल साइटagriculture.rajasthan.gov.in
Tarbandi Yojana Rajasthan Online Apply 2023 - राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म
जमीन की तारबन्दी करने के लिए मिलेगें 40 हजार रूपये

तारबन्दी योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा तारबन्दी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana) का चलाने का मैन उद्देश्य हैं खेतों में फसलों के नुकसान को कम करना। जैसा कि आपको पता होगा कि जब आप फसल उगाते हो तो उसकी देखभाल भी करनी होती हैं क्योंकि खेतों में फसलों को खाने के लिए आवार पशु जैसे नीलगाय आपकी फसलों में घुसकर आपकी फसलों को नुकसान पहुचा सकती हैं तो इसके लिए सरकार ने तारबन्दी योजना चलाई जिससे गरीब किसान अपनी जमीन के चारों तरफ तार बांधकर एक तरह की बाउन्ड्री बनाकर फसलों की रक्षा कर सके जिसके लिए सरकार द्वारा आपको आपकी तागत 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभ भी देती हैं।

उदाहरण के लिए मान लो कि तारबन्दी करने में आपका खर्चा 50 हजार रूपये आता हैं तो आपको 25 हजार रूपये सरकार द्वारा अनुदान दिया जा सकता हैं एक और उदाहरण की बात करे तो मान लो कि आपका खर्चा 1 लाख रूपये आता हैं तो आपको केवल ज्यादा से ज्यादा 40 हजार रूपये तक ही अनुदान दिया जा सकता हैं क्योंकि 40 हजार रूपये से ज्यादा सरकार लाभ नहीं देती हैं।

राजस्थान तारबन्दी योजना की पात्रता

सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजना चलाई जाती हैं उसमें सरकार द्वारा कुछ पात्रता और नियम शर्ते भी लगाई जाती हैं जिससे पात्र लाभार्थी को ही लाभ दिया जा सके तो ऐसे में तारबन्दी योजना के लिए भी सरकार ने कुछ पात्रता और नियम शर्ते बनाई हुई जिसे आपको पूरा करना होगा।

  • किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • तारबन्दी योजना का लाभ लघु व सीमान्त किसानों को ही दिया जायेगा।
  • किसान के नाम कम से कम आधा हैक्टेयर खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए और यह भूमि किसान के नाम से ही होनी चाहिए।
  • अगर जमीन दो तीन लोगों के नाम हैं तो जो किसान लाभ लेना चाहता हैं उसके नाम से कम से कम आधा हैक्टेयर भूमि नाम होनी चाहिए।
  • किसान द्वारा तारबन्दी करते समय खेत के चारों तरफ सही प्रकार से लेआउट बनाकर और जहां ज्यादा जरूरत हैं वहीं तारबन्दी करवा सकते हैं।
  • यदि किसी किसान द्वारा आपके खेत के अगल बगल में पहले तारबन्दी योजना के तहत तार लगवा रखे हैं तो आपके दोबारा तारबन्दी करने के लिए अनुदान नहीं दिया जायेगा।
  • किसान को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह तारबन्दी का सही प्रकार से उपयोग करें।
  • एक किसान को तारबन्दी योजना (Tarbandi Yojana) के तहत लगभग 400 मीटर तारबन्दी करने के लिए अनुदान दिया जायेगा।
  • तारबन्दी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड नम्बर देना जरूरी हैं।
  • आपको तारबन्दी खुद के संसाधनों से करना होगा या फिर आप बैंक से लोन लेकर भी तारबन्दी कर सकते हों।
  • तारबन्दी योजना का लाभ केवल खेत/जमीन के लिए ही दिया जायेगा ना कि किसी प्रकार की ट्रस्ट/सोसाइटी / स्कूल / कॉलेज / मंदिर या फिर अन्य धार्मिक संस्थान के लिए नहीं दिया जायेगा।

राजस्थान तारबन्दी योजना से होने वाले लाभ/Tarbandi Yojana Rajasthan Benefits

तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि राजस्थान तारबन्दी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana) से आपको कितने रूपये का लाभ दिया जा सकता हैं।

  • जमीन/खेत के चारों तरफ लगभग 400 मीटर के एरिये के लिए लाभ दिया जायेगा जिसमें जो भी खर्चा होगा उसका 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभ दिया जायेगा।
  • तारबन्दी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 40 हजार रूपये तक का अनुदान ही दिया जायेगा इससे ज्यादा नहीं।
  • लघु एवं सीमान्त किसानों को 400 मीटर तक तारबन्दी करने के लिए लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा सकता हैं जो कि ज्यादा से ज्यादा 48000 रूपये तक हो सकता हैं।
  • लघु एवं सीमान्त किसानों को अलग से 10 प्रतिशत यानि 8000 रूपये तक राज्य की योजना अथवा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से ही देय होगा।

Rajasthan Tarbandi Yojana Documents/तारबंदी योजना हेतु दस्तावेज

प्यारे दोस्तों राजस्थान तारबन्दी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana) का लाभ लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड नम्बर
  • जमाबन्दी की नकल जो कि 6 महिने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए अथवा राजस्व विभाग द्वारा जारी स्वामित्व की पासबुक की प्रमाणित फाेटो कॉपी।
  • लघु एवं सीमान्त किसानों को जनआधार कार्ड में सिडिंग करवाना आवश्यक हैं।
  • तारबन्दी करने में जो भी आपक खर्चा हुआ हैं उसका बिल भी आपको लगाना होगा।

राजस्थान तारबन्दी योजना हेतु मुख्य बातें

  • तारबन्दी योजना एनएमओओपी में फलैक्सी फण्ड में लोल नीड पर आधारित कार्यक्रम हैं।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी जिलों में जहां भी आवार पशुओं/नीलगाय से खतरा हो वहीं दिया जायेगा।
  • किसान के पास कम से कम आधा हैक्टेयर कृषि करने के लिए योग्य भूमि होना चाहिए।
  • तारबन्दी योजना का लाभ केवल 400 मीटर तक की कांटेदार तार बांधने के लिए ही दिया जायेगा।
  • तारबन्दी किये जाने से पहले और तारबन्दी का कार्य समाप्त होने पर जियोटेगिंग की जायेगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए जमीन के पक्के कागज होने चाहिए।
  • Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ किसी ट्रस्ट, सोसायटी, स्कूल, कॉलेज, मंदिर या फिर धार्मिक संस्थान के लिए नहीं दिया जायेगा।
  • जमीन के चारों तरफ तारबन्दी करने के बाद तारों में किसी भी प्रकार का करंट नहीं छोड़ा जायेगा क्योंकि इससे पशुओं को भी हानि पहुंच सकती हैं।
  • राज्य में जिले हेतु चयनित सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य करवाया जायेगा।
  • जिला स्तर / उप जिला स्तर पर आवेदित एवं लाभान्वित किसानों के सभी प्रकार के रिकॉर्ड का संधारण भी किया जायेगा।

किसानों के लिए खेतों की तारबन्दी कार्यक्रम

  • नीलगाय व आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 से राष्ट्रीय तिलहन मिशन में नवाचार कार्यक्रम अन्तर्गत लघु सीमान् किसानों को लाभ देने के लिए तारबनदी योजना को चालू किया गया।
  • अगर किसान समूह में लाभ ले रहा हैं तो एक किसान समूह में कम से कम 3 किसान और 5 हैक्टेयर जमीन होनी चाहिए।
  • तारबन्दी योजना के तहत अनुदान राशि का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं और सहायता के लिए आप स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हों।
  • योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि के रूपये सीधे किसान के खाते में भेजें जायेगें।
  • तारबन्दी योजना के तहत जमीन के चारों तरफ तारबन्दी करने के पहले और तारबनदी पूरा करने के बाद जियोटेगिंग करनी होगी।

Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form 2022

प्यारे दोस्तों अगर आप भी तारबन्दी योजना राजस्थान (Tarbandi Scheme Rajasthan) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको योजना से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी नागरिक केन्द्र/अटल सेवा केन्द्र या फिर ई-मित्र केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हों। यदि आप स्वयं ही तारबन्दी स्कीम का आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले SSO ID बनानी होगी और फिर एसएसओ पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आप योजना का आवेदन अप्लाई ऑनलाइन कर सकता हैं।

तारबन्दी योजना हेतु आवेदन फार्म

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2022 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2022 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ
अनुप्रति योजना राजस्थान 2022 ऑनलाइन आवेदन
विधवा विवाह उपहार योजना राजस्थान आवेदन – विधवा महिलाओं को मिलेगें 51 हजार रूपये
निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *