PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

Ujjwala Yojana List 2022, PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत मिलेगें 3 सिलेण्‍डर फ्री में

नया अपडेट 2023

Ujjwala Yojana List:- जैसा कि हम सभी को पता हैं कि इस योजना के तहत लाभार्थियो को फ्री सिलेण्‍डर प्रदान किए गए थे। देंश में कुल 8.3 करोड लोगो को इसका लाभ दिया गया। लेकिन हाल ही में बजट पास करते समय हमारी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इसके तहत 1 करोड लोगो को ओर शामिल करने की घोंषणा की हैं। 1 फरवरी 2021 को बजट की घोंषणा की गई गई जिसमें वित्‍त मंत्री ने यह भी बताया कि ऑटोमोबाईल को CNG उपलब्‍ध कराने के लिए सिटी गैंस डिस्‍टीब्‍यूशन नेटवर्क औंर घरो में पाइप कुकिंग गैंस का विस्‍तार 100 जिलो में किया जाएगा। इस योजना का लाभ जिन्‍हें नही मिला हैं वो पात्र व्‍यक्ति अब इसके लिए आवेदन कर सकता हैं औंर आवेदन के बाद वो लिस्‍ट 2022 में अपना नाम देंख सकता हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

कोरोना के चलते सरकार ने प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना वाले लोगों को 3 गैस सिलेण्‍डर दे रही हैं। 3 सिलेण्‍डर वाली योजना का लाभ केवल उन लाेगों को दिया जा रहा है जिनका पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन हुआ हैं। आपको बता दे कि pm ujjwala yojana के तहत BPL वाले गरीब परिवार के लोगों के फ्री में गैस सिलेण्‍डर व चूल्‍हा दिया जाता हैं और हमारे देश में लगभग 10 करोड़ परिवारों को इससे जोड़ा गया हैं। फ्री में LPG गैस सिलेण्‍डर प्राप्‍त करने के लिए आपका नाम उज्‍ज्‍वला योजना की सूची में होना चाहिए तभी आपको फ्री सिलेण्‍डर वाली योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना में गरीब परिवारों को Free LPG + Subsidy से भी जोड़ा गया हैं।

PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

तो चलिए अब जान लेते है कि उज्‍जवला योजना की सूची में नाम कैसे देखें।

Ujjwala Yojana List 2023 में नाम कैसे देखें

सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अन्‍तर्गत प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 3 सिलेण्‍डर देने का राहत पैकेज तैंयार किया हैं।

प्रत्‍येक उज्‍ज्‍वला योजना कनेक्‍शन वाले लोगों को हर महिने तीन सिलेण्‍डर फ्री में दिये जायेगें। यह सिलेण्‍डर एक महिने में 1 मिलेगा यानि तीन में 3 सिलेण्‍डर दिये जायेगें। सरकार द्वारा हर महिने सिलेण्‍डर के नाम के रूपये जितने रूपये का गैस सिलेण्‍डर आता है भरवाने पर उतना रूपया आपके खाते में डालेगी जिन्‍हें आप जरूरत पड़ने पर निकालकर सिलेण्‍डर भरवा सकते हों। अगर आपको जरूरत नहीं है तो आप पैसों को और काम में भी ले सकते हों। अब जान लेते है कि उज्‍ज्‍वला योजना की लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें। PM UJJwala Yojana लाभ लेने के लिए SECC सर्वे लिस्‍ट में नाम होना जरूरी हैं।

Ujjwala Yojana List 2023

  • सर्वे लिस्‍ट में नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने SECC की वेबसाइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना राज्‍य सलेक्‍ट करना हैं।
  • उसके बाद जिला, ब्‍लॉक और पंचायत सलेक्‍ट करनी हैं।
Ujjwala Yojana List
  • फिर आपको गांव का नाम सलेक्‍ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

क्लिक करने के बाद आपके सामने SECC की सर्वे सूची आ जायेगी। यह सर्वे सूची उन लोगों की है जो लोग प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत गैस कनेक्‍शन लेने के पात्र हैं। ज्‍यादा जानकारी के सम्‍बन्धित विभाग की साइट पर जायें।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना पूरी जानकारी
जनधन खाता कैसे खुलवाएं
सुमन योजना – सुरक्षित मातृत्व आसवासन सुमन योजना
बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश
कन्‍या विवाह योजना 2022
पीएम उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन 2.0

महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

Q-1.  प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना क्‍या हैं?
प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत महिला को फ्री में गैंस सिलेण्‍डर उपलब्‍ध कराया गया हैं।

Q-2. किन- किनको फ्री में गैंस सिलेण्‍डर उपलब्‍ध कराया जाएगा?
जिन महिलाओं ने उज्‍जवला योजना के तहत फ्री LPG गैंस सिलेण्‍डर प्राप्‍त किए हैं केवल उन्‍हें इसका लाभ दिया जाएगा।

Q-3. पीएम उज्‍जवला योजना के तहत लाभार्थी को कितने सिलेण्‍डर फ्री दिए जाएगे?
इस योजना के तहत 3 सिलेण्‍डर अर्थात महीने का एक सिलेण्‍डर दिया जाएगा।

Q-4.  इस योजना के तहत कब तक फ्री सिलेण्‍डर दिए जाएगे?
लॉकडाउन के चलते इस योजना में तीन महीने फ्री सिलेण्‍डर देने की घोषणा की गई।

Q-5. उज्‍जवला योजना के तहत सिलेण्‍डर किसके नाम पर दिया जाता हैं?
इस योजना के तहत सिलेण्‍डर महिला लाभार्थी के नाम पर प्रदान किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *