UP Ration Card List | राशन कार्ड की नई लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश

UP Ration Card List | राशन कार्ड की नई लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश, यूपी राशन कार्ड योजना लिस्‍ट कैसे देखें, खाद्य सुरक्षा योजना लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश

राशन कार्ड योजना उत्‍तर प्रदेश

UP Ration Card List: राशन कार्ड योजना में सरकार सभी फ्री में समान दे रही हैं। इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका राशन की सूची में नाम है या नहीं। क्‍योंकि बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि उनका लिस्‍ट में नाम है या नहीं। कोरोना के चलते हुये सरकार सभी राशन कार्ड वालों का जिनका खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्‍ट में नाम उन सभी को गेहूॅ, चावल व दाल फ्री में दे रही हैं।

तो अगर आपका नाम भी इस सूची में है तो आपको भी मिलेगा राशन।

  • राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें।
  • खाद्य सुरक्षा योजना लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश।
  • NFSA List UP

तो चलिए अब जान लेते है कि यूपी राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे देखें।

लिस्‍ट UP Ration Card List में नाम कैसे देखें

उत्‍तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग उत्‍तर प्रदेश की साइट पर जाना होगा।

आप यहां पर भी क्लिक करके साइट पर जा सकते हों। https://fcs.up.gov.in/

  • अब आपके सामने खाद्य आपूर्ति विभाग की साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको नीचे की तरफ एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
UP Ration Card List
NFSA List

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपके सामने उत्‍तर प्रदेश की सभी जिले आ जायेगें। आप जिस भी जिले से हो उस पर ही क्लिक करें।

उसके बाद दो सूची आयेगी पहली तो नगरीय क्षेत्र यानि शहर में रहने वाले लोगों के लिए और दूसरी ग्रामीण क्षेत्र यानि गांवों में रहने वाले लोगों के लिए। दोनों सूची उपर नीचे ही आयेगी। तो चलिए हम आपको शहरी यानि नगरीय क्षेत्र की सूची पर क्लिक करे बता रहे हैं।

  • अब आपके सामने टाउन यानि आपके कस्‍बे की सूची आयेगी, जो भी आपका क्षेत्र लगता है उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नई लिस्‍ट आयेगी जिसमें राशन डीलर यानि दुकानदार की लिस्‍ट आयेगी।
  • आपके एरिये का यानि आपके वार्ड का मौहल्‍ले का जो भी दुकानदार है उसके नाम के सामने दो तरह की सूची आयेगी।
  • यहां आपको पात्र गृहस्‍थी व अन्‍त्‍योदय दो ऑप्‍शन आयेगें उसके नीचे नीले रंग के ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने आपके मौहल्‍ले/वार्ड की पूरी सूची आ जायेगी।

जिलेवार राशन कार्ड सूची

उपर बतायेनुसार अब आपके सामने आपकी व आपके मिलने वालों की पूरी लिस्‍ट आ जायेगी। यहां आपको अपना राशन कार्ड का डिजीटल नम्‍बर, राशन कार्डधारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम और परिवार के कुल सदस्‍यों की संख्‍या व लॉस्‍ट में कार्ड जारी करने की दिनांक दिखाई देगी। अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और आपका खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम है तो आपका नाम भी इस सूची में आ जायेगा। आप चाहे तो अपने राशन कार्ड के नम्‍बर के उपर क्लिक करके परिवार के कार्ड की और भी ज्‍यादा जानकारी ले सकते हों। तो इस प्रकार आप उत्‍तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्‍ट 2020 में अपना नाम आसानी से देख सकते हों।

ज्‍यादा जानकारी के सम्‍बन्धित विभाग की साइट पर जायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top