UP Voter List Download Kaise Kare Mobile Se – यूपी वोटर लिस्ट डाउनलोड PDF – up Electoral Roll PDF – वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड उत्तर प्रदेश – up Voter List Pdf Download – Download UP Voter List Online – उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
जैसा कि आपको पता हैं कि हमारे देश में कहीं ना कहीं चुनाव/मतदान होते रहते हैं और अब आने वाले समय में यानि कुछ समय बाद वापस चुनाव होगें और जब भी चुनाव या मतदान होते हैं तो हमें वोटर लिस्ट की जरूरत होती हैं। वोटर लिस्ट चाहे किसी भी राज्य चाहे वो राजस्थान की हो या उत्तर प्रदेश की हो सभी को वोटर लिस्ट की जरूरत होती हैं। तो ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट (Uttar Pradesh Voter List) के बारे में जानेगें कि यूपी की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड (UP Voter List Download) की जाती हैं।
UP Voter List Download Kaise Kare Mobile Se – यूपी वोटर लिस्ट डाउनलोड PDF
यूपी वोटर लिस्ट की जरूरत जब होती जब हम मतदान/वोट डालने जाते हैं क्योंकि मतदान केन्द्रों पर वोटर लिस्ट के हिसाब से ही मतदान प्रक्रिया चलाई जाती हैं। देश में या राज्य में जब भी मतदान या चुनाव शुरू होते हैं तो आपके घर चुनाव प्रत्याशी आपके पूरे परिवार की एक पर्ची देकर जाता हैं जिससे आप चुनाव या मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर वोट डालने जाते हैं, अब जो चुनाव प्रत्याशी हाेते हैं वो भी वोटर लिस्ट डाउनलोड करके ही आपके घर पर पर्ची पर देकर जाता हैं तो उसी पर्ची यानि वोटर लिस्ट को हम डाउनलोड करना सीखेगें।
उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट क्या काम आयेगी
जब भी आप 18 साल के होते है तो मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती हैं और वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको इलेक्शन वाले ऑफिस में जाना होता हैं और वहां आप जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और फोटो आदि जमा करवाकर अपने वोटर आईडी कार्ड (Election Card) के लिए आवेदन करते हों और जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाता हैं तो हमे पहचान पत्र यानि वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाता हैं।
तो इस पहचान पत्र या फिर वोटर आईडी कार्ड का पता लगाने के लिए कि वोटर आईडी कार्ड बना हैं या फिर अभी पेंडिंग हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन ही पता लगा सकते हों कि आपका Voter Card बना है या फिर नही बना। तो इसके लिए आपको वोटर लिस्ट देखनी होती हैं अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में हैं तो आपका पहचान पत्र बन चुका हैं और आप मतदान डालने के लिए पात्र हो चुके हों।

वोटर लिस्ट और क्या-क्या काम आती हैं
जैसा कि हमने उपर बताया हुआ हैं कि वोटर लिस्ट पहचान पत्र/वोटर कार्ड का पता लगाने के लिए काम आती हैं लेकिन वोटर लिस्ट आपके और भी बहुत से काम आती हैं जैसे:-
- जब भी आप वोट/मतदान डालने जाते हैं तो आपको वोटर लिस्ट की जरूरत होती हैं।
- इसके अलावा यह आपका एक आईडी कार्ड के रूप में भी काम करती हैं।
- जब भी आप मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाते हों तो आपको 10 साल पुराने आईडी की जरूरत होती हैं तो उसके लिए भी आप वोटर लिस्ट लगा सकते हों।
UP Voter List Download Kaise Kare
उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट डाउनलोड (UP Voter List Download) करने के लिए सबसे पहले आपको चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उत्तर प्रदेश (Chief Electoral Officer Uttar Pradesh) की साइट पर जाना होगा।
- UP वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जायें।
- ऑफिशियल साइट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने CEO Uttar Pradesh की साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको यहां पर उल्टे हाथ की तरफ Electoral Roll PDF का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

Uttar Pradesh Voter List
- Electoral Roll PDF पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
- अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।
- तो सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
- उसके बाद आपको विधानसभा क्षेत्र यानि अपनी तहसील सलेक्ट करनी हैं।
- लॉस्ट में आपको Show बटन पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको एक सूची दिखाई देगी।
- यहां सबसे पहले आपको अकाउन्ट नम्बर और उसके बाद पार्ट नम्बर दिखाई देगें।
- उसके बाद अगले कॉलम में पॉलिंग स्टेशन के नाम दिखाई देगें और लॉस्ट में आपको Electoral Roll PDF का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- तो अब आपको Polling Station Name में अपना पता ढूढ़ना हैं।
नोट:- पोलिंग स्टेशन (Polling Station) का मतलब हैं जहां पर आपके क्षेत्र के मतदान होते हैं उसे ही पोलिंग स्टेशन कहते हैं।
- अब आपको अपने पोलिंग स्टेशन यानि मतदान केन्द्र के आगे View का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको कैप्चा कोड़ को खाली वाले कॉलम में टाइप करना हैं।
- उसके बाद आपको View/Download के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Voter List PDF Download UP
- अब आपके सामने आपकी वोटर लिस्ट आ जायेगी।
- जिसमें आपको सबसे उपर विधान सभा क्षेत्र की संख्या व नाम दिखाई देगें।
- उसके नीचे आपको अनुभाग संख्या व नाम यानि जिस क्षेत्र में आप रहते हों उसका नाम शो होगा।
- उसके बाद लिस्ट में आपका नाम, आपके पिता का नाम/पति का नाम दिखाई देगा।
- अब मकान संख्या, आयु और लिंग दिखाई देगें।
- उसके बाद अगर आपने फोटो लगाई हुई हैं तो फोटो भी दिख जायेगी।
- फोटो के उपर ही आपकी पहचान पत्र/वोटर आईडी कार्ड संख्या भी आपको दिखाई देगी।

इस वोटर लिस्ट में आपको अपना नाम ढूढ़ना हैं और आप इसे सेव या फिर डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हों और आप चाहे तो इसका प्रिन्ट आउट भी निकलवा सकते हों। उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट में आपके पूरे परिवार का नाम और आपके पड़ौसियों का नाम भी आप इस सूची में देख सकते हों।