विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करें, पात्रता, लॉस्ट डेट, स्कूल लिस्ट – Vidhya Sambal Yojana Rajasthan PDF Form Download – Vidhya Sambal Yojana School List – Staff Search in School Rajasthan – Vidya Sambal Yojana Notification – Vidya Sambal Yojana Salary in Rajasthan in Hindi
प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की हैं जिसका नाम हैं विद्या संबल योजना राजस्थान (Vidhya Sambhal Yojana Rajasthan) इस स्कीम के तहत उन सभी युवाओं को लाभ दिया जायेगा जो अभी तक टीचर बनने के लिए सरकारी नौकरी के आवेदन कर रहे हैं और अभी तक जिनका सलेक्शन नहीं हुआ हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं सरकार ने आपकी सुन ली हैं अब आप अपने ही क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर पाओगें और नौकरी कर पाओगें।
इस स्कीम के सलेक्शन होने पर आपको 21 हजार रूपये से लेकर 65 हजार रूपये तक की महिने के हिसाब से सैलेरी भी दी जायेगी। तो आइये जानते हैं कि इसका आवेदन किस प्रकार करना हैं, पात्रता क्या हैं, दस्तावेज कौनसे लगेगें।
Highlights of Vidhya Sambhal Yojana Rajasthan
योजना का नाम | विद्या संबल योजना राजस्थान |
लाभार्थी | Reet, B.ed व टीचर बनने वाले छात्र |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | नौकरी लगने के बाद सैलेरी |
लान्च कब की गई | 2 सितम्बर 2022 |
ऑफिशियल वेबसाइट | education.rajasthan.gov.in |
नोटिफिकेशन | विज्ञप्ति |

विद्या संबल योजना राजस्थान/विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करें
राजस्थान सरकार की तरफ से जिन छात्रों ने रीट पास कर रखी हैं या फिर जिन्होंने बी.एड की हुई या फिर अन्य टीचर सम्बन्धित कोर्स किये हुये हैं उन लोगों के लिए सरकार ने एक खास प्रकार की योजना का शुरू किया हैं जिसका नाम विद्या संबल योजना राजस्थान (Vidhya Sambhal Yojana Rajasthan) इस योजना के तहत बेरोजगार छात्रों को नौकरी दी जा रही हैं जिसमें उन्हें गेस्ट फैकल्टी के तौर पर कुछ समय के लिए नौकरी पर रखा जायेगा। इसमें आपको महिने के हिसाब से आपको सैलेरी भी दी जायेगी जो कि लगभग 21 हजार रूपये से लेकर 30 रूपये तक होगी अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग सैलेरी दी जायेगी।
कितने नम्बर वालों को नौकरी दी जायेगी
राजस्थान विद्या सम्बल योजना के गेस्ट फैकल्टी के तौर पर जिस विद्यालय में खाली पद हैं उन पर पदों की भर्ती की जायेगी। जिसमें आपको अपने आस-पास सरकारी स्कूल में जाना होगा और सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल के द्वारा ही तय किया जायेगा कि कितने पदों की आवश्यकता हैं। खाली पदों पर भर्ती आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जायेगी।
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपके कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- इसके अलावा जो आपने कोर्स किया हुआ हैं उसमें 25 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
इन दोनों के अंकों के आधार पर आपका सलेक्शन किया जायेगा।
विद्या संबल योजना के तहत लगाये जाने वाले पद
- व्याख्याता (अनेक विषय)
- वरिष्ठ अध्यापक
- अध्यापक लेवल -2
- अध्यापक लेवल – 1
- प्रयोगशाला सहायक
- शारीरिक शिक्षा शिक्षक
विद्या संबल योजना के तहत कितनी सैलेरी दी जायेगी
प्यारे दोस्तों इस स्कीम के तहत जिस भी पद पर नौकरी दी जायेगी उसमें आपको घंटों के हिसाब से सैलेरी दी जायेगी।
पद | कक्षा | सैलेरी घंटो के हिसाब से | महिने की सैलेरी |
अध्यापक लेवल – 1 | पहली क्लास से आंठवी क्लास तक | 300 रूपये | 21000 रूपये |
अध्यापक लेवल – 2 | पहली क्लास से आंठवी क्लास तक | 300 रूपये | 21000 रूपये |
वरिष्ठ अध्यापक | कक्षा 9 से 10वीं तक | 350 रूपये | 25000 रूपये |
प्रिंसीपल | कक्षा 11वीं से 12वीं तक | 400 रूपये | 30000 रूपये |
प्रयोगशाला सहायक | 300 रूपये | 21000 रूपये | |
शारीरिक शिक्षा अध्यापक | 300 रूपये | 21000 रूपये |
विद्या संबल योजना के तहत आवेदन करने की तारीख
- विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन दिनांक 1 नवम्बर 2022 तक।
- आवेदन करने की तारीख 2 नवम्बर से लेकर 4 नवम्बर 2022 तक।
- प्राप्त आवेदनों की सूची जारी करने की तारीख 5 नवम्बर 2022 को।
- पात्रता की जांच करने की तारीख 7 नवम्बर 2022 को।
- वरीयता सूची बनाना एवं जारी करने की तारीख 7 नवम्बर 2022 को।
- आपत्तियां अगर मांगी जाती हैं तो उसकी तारीख 9 नवम्बर 2022 तक।
- अंतिम वरीयता सूची जो कि स्थाई होगी उसकी तारीख 10 नवम्बर 2022
- दस्तावेजों की जांच करने की तारीख 11 नवम्बर 2022
- आदेश जारी करने की तारीख 12 नवम्बर 2022
- ज्वानिंग देने की तारीख 19 नवम्बर 2022
प्यारे दोस्तों आपको आवेदन 2-4 नवम्बर तक बीच करना होगा और सभी दस्तावेज सही पाये जाने पर आपको इसी महिने यानि 19 नवम्बर 2022 को आपको ज्वानिंग दे दी जायेगी यानि आप 19 तारीख से ही नौकरी पर जाने लग जाओगें।
विद्या संबल योजना के लिए पात्रता
प्यारे दोस्तों अगर आप इस स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पात्रताओं और शर्तों को पूरा करना होगा।
- जिस भी अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा उसे गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लगाया जायेगा यानि कि उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जायेगी।
- जिस भी पद पर आप आवेदन कर रहे हैं उसके लिए सात दिनों के अन्दर सहमति देनी होगी।
- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा आपको जो भी पद ग्रहण करने की जो भी तारीख दी गई हैं आपको समय पर उपस्थित होना होगा।
- लॉस्ट डेट से पहले आपको आवेदन करना होगा।
- अगर आपने लॉस्ट डेट तक आवेदन नहीं किया हैं और आप बाद में आवेदन कर रहे हैं तो वरीयता सूची के आधार पर आपको गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लगाया जायेगा।
- इस नौकरी में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लगाया जायेगा परमानेन्ट नहीं हैं।
- इस स्कीम के तहत आपको नौकरी पर सिर्फ 6 महिने के लिए रखा जायेगा।
विद्या संबल योजना में कौनसे दस्तावेज लगाये जायेगें
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बी.एड की मार्कशीट जो भी लागू हो
- बीएसटीसी मार्कशीट जो भी लागू हो
- शैक्षणिक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन फॉर्म
Benefits of Vidhya Sambhal Scheme/लाभ
प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम के तहत आपको सैलेरी के रूप में लाभ दिया जायेगा।
- प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल के टीचर को 21 हजार रूपये महिने के सैलेरी दी जायेगी।
- वरिष्ठ अध्यापक को 25 हजार रूपये की महिने की सैलेरी दी जायेगी।
- प्रिंसीपल की पोस्ट के लिए 30 हजार रूपये महिने की सैलेरी दी जायेगी।
- प्रयोगशाला सहायक को 21 हजार रूपये।
- शारीरिक शिक्षा अध्यापक को 21 हजार रूपये तन्ख्वाह दी जायेगी।
विद्या संबल योजना हेतु महत्वपूर्ण बातें/विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करें
- इस स्कीम के तहत गेस्ट फैकेल्टी के रूप में रिटायर्ड कर्मचारी और जो अभ्यर्थी अभी तैयारी कर रहे हैं उन्हें लगाया जायेगा।
- लेवल 1 और लेवल 2 के अध्यापकों के लिए जो टीचर रिटायर्ड हो चुके हैं उन्हें रीट एग्जाम पास करने की जरूरत नहीं होगी।
- रिटायर्ड टीचर/सेवा निवृत शिक्षक 65 वर्ष की आयु तक ही गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन कर पायेगें।
- अलग आप अग्रेंजी टीचर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी माध्यम से होनी चाहिए।
विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करें
तो चलिए अब आती हैं इसके आवेदन की बात। प्यारे दोस्तों अलग आप भी सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं और आप इस स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसका आवेदन ऑफलाइन ही करना होगा।
- सबसे पहले आपको यह पता लगाना हैं कि आपके आस-पास कौनसे सरकारी स्कूल में पदों की संख्या खाली हैं।
- उसके बाद आपको उस विद्यालय में जाना हैं।
- फिर वहां के प्रिंसीपल से मिलना हैं।
- अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म साथ लेकर जाना हैं।
- बस फिर क्या दस्तावेज और फॉर्म को प्रिंसीपल को जमा करवाना हैं।
- ध्यान रहे दोस्तों निर्धारित तारीख तक ही आपको आवेदन जमा करवा देना हैं।
कौनसे स्कूल/विद्यालय में खाली पद हैं कैसे पता करें
प्यारे दोस्तों हम जानेते हैं कि आपको यह समस्या आ रही होगी कि यह कैसे पता करें कि कौनसे विद्यालय में कितने पद खाली और कितने पद पर पहले से ही नियुक्ति हो चुकी हैं तो इसका रास्ता भी हमने निकाल दिया हैं।
- खाली पदों की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण की साइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने शाला दर्पण की साइट ओपन हो जायेगी।
- आपको स्कूल सर्च करने के लिए चार ऑप्शन दिखाई देगें।
- आप स्कूल के द्वारा, शाला दर्पण आईडी के द्वारा, डाइस कोड़ के द्वारा और पिनकोड़ के द्वारा विद्यालयाें की सूची देख सकते हों।
- अगर हमारी बात माने तो आप सबसे पहले वाले ऑप्शन By School Selection के द्वारा लिस्ट देखें और हम आपको इसी तरीके से बतायेगें ओके दोस्तों।
- तो सबसे पहले आपको By School Selection वाले ऑप्शन पर टिक करना हैं।
- उसके बाद लॉस्ट में आपको Search बटन पर क्लिक करना

Vidhya Sambhal Yojana Staff Search in School Rajasthan
- अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन होगी।
- यहां आपको सबसे पहले कैप्चा कोड़ डालना हैं।
- उसके बाद आपको जिला सलेक्ट करना हैं।
- अब ब्लॉक यानि तहसील को सलेक्ट करना हैं।
- फिर स्कूल का नाम जिसमें आपको खाली पद देखने हैं।
- लॉस्ट में आपको Search पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन और आयेगें जिसमें आपको विद्यालय विवरण देखें पर क्लिक करना हैं।

विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट/Vidya Sambal Yojana School List all District
प्यारे दोस्तों अब आपके सामने फिर से एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी। यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगें यानि स्कूल/विद्यालय सम्बन्धी जानकारियां दिखाई देगी लेकिन दोस्तों हमें इनमें मतलब ही नहीं हैं हमें सिर्फ लिस्ट देखनी हैं। तो अब आपको सबसे नीचे वाली टेबल में आना हैं जहां आपको Employee वाली टेबल दिखगी। इस टेबल में आपको वो सभी पद दिख जायेगें जो खाली हैं और जिस पर वर्तमान में सीटे भरी हुई हैं। यहां आपको Post Name, Subject, Sanction Post and Working Post सभी जानकारियां पता लग जायेगी।

Vidhya Sambal Yojana Form PDF Download in Hindi
प्यारे दोस्तों हमने आपकी सुविधा के लिए इस स्कीम का आवेदन करने के लिए जो आवेदन फॉर्म आपको भरना हैं उसे दे दिया हैं आप यहां से इसे डाउनलोड़ कर सकते हैं या फिर आप विद्यालयों में जाकर भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हों।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार विद्या सम्बल योजना राजस्थान (Rajasthan Vidhya Sambhal Yojana) का लाभ ले सकते हों ज्यादा जानकारी सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।