Viklang Pension Beneficiary list – विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश, Pension Yojana Beneficiary List, Pension Status, Pension Yojana, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना यूपी
Viklang Pension Beneficiary list: विकलांग पेंशन योजना में सरकार लाभार्थी को 500 रूपये प्रतिमाह की दर अनुदान उपलब्ध करवाती हैं। सरकार द्वारा पेंशन योजना में समय-समय पर पेंशन की दरों में संशोधित करती रहती हैं। विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की परिवार की आय तय की गई हैं। विकलांग पेंशन योजना में वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्रों में 56460 रूपये परिवार की वार्षिक आय तय की गई हैं।
विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र की जरूरत होती हैं।
पेंशन योजना का लाभ कैसे ले
विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले फार्म अप्लाई करना होता है। फार्म आप स्वयं ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो या फिर आप किसी भी सायबर कैफे, जन सेवा केन्द्र या CSC केन्द्रों पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हों। अगर आप स्वयं फार्म अप्लाई नहीं करना जानते तो आप खुद कोशिश ना करें नही तो गलती होने की सम्भावना हो सकती हैं।
फार्म भरने के लिए आपके पास विकलांग प्रमाण पत्र होना जरूरी है जो कि 40 प्रतिशत से उपर विकलांगता दर्शाता हो और आपके पास जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया हुआ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। विकलांग पेंशन का फार्म भरने के बाद आपका फार्म सम्बन्धित विभाग को भेज दिया जाता है और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा फार्म की पुष्टि होने के पश्चात फार्म को अप्रूवल कर दिया जाता हैं। फिर उसके बाद पेंशन सूची तैयार की जाती हैं।
हम आपको यही बता रहे है कि विकलांग पेशन योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखें। सूची देखना बिल्कुल आसान है आप अपने मोबाइल फोन से भी विकलांग/दिव्यांग पेंशन लिस्ट चैक कर सकते हों।
विधवा पेंशन सूची उत्तर प्रदेश |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
PM मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं PMMY |
Viklang Pension list up
विकलांग पेंशन योजना की सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
साइट पर जाने के बाद आपके सामने विकलांग या दिव्यांग पेंशन योजना यूपी की साइट ओपन जायेगी। अब आपके सामने आपके उत्तर प्रदेश के सभी जिले दिखाई देगें। आपको अपना जिला चुनना हैं। हम आपको उदाहरण के लिए आगरा पर क्लिक करके बता रहें हैं।

अब आपके सामने आपके जिले के विकासखण्ड यानि आपकी तहसील आ जायेगी।
आपको अपनी तहसील पर चुननी है और क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत आ जायेगी आपकी जो भी पंचायत हो उस पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने आपका गॉव/ग्राम आ जायेगा।
आपको आपके गांव के सामने दो ऑप्शन दिखाई देगें। विकलांग पेंशन (Q1) और विकलांग पेंशन (Q2) यानि प्रत्येक साल में आपको चार किस्तें वितरण की जाती है यानि हर 3-3 महिने के अन्तराल में। (500 रूपये प्रतिमाह) आप इसे तिमाही भी कह सकते हों। आपको जो भी देखनी हो देख सकते हों। हम आपको उदाहरण के लिए विकलांग पेंशन (Q1) पर क्लिक करके बता रहे हैं। अब आपको नीचे नीले रंग का ऑप्शन दिखााई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

UP Viklang Pension List
अब फाइनली आपके सामने विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश की सूची आ जायेगी। आपको इसमें बहुत से ऑप्शन मिलेगें जैसे आपका नाम, आपके पिता/पति का नाम, रजिस्टर संख्या, आपकी आयु, कैटेगरी, मोबाइल नम्बर, कुल धनराशि, बैंक का नाम, खाता संख्या और लॉस्ट में आपको पेमेन्ट की स्थिति यानि आपकी रूपया पास हुआ है या नहीं।

अगर आपका नाम इस सूची में है तो सरकार द्वारा आपके बैंक अकाउंट में 500 रूपये के हिसाब से 1500 रूपये आ जायेगें। हम आपको विकलांग पेंशन योजना की सूची में नाम कैसे देखते है यह बता रहे हैं।
विकलांग पेंशन योजना अप्लाई ऑनलाइन – How to Apply Pension Scheme in UP
उपर हमने आपको बताया कि पेंशन योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखें। अब यह भी जान लेते हैं कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन कैसे करना होगा। आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हों। अगर आप विकलांग/दिव्यांग पेंशन का फायदा उठाने चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। अब आप विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश की साइट पर आ जाओगें। यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। अब आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।

अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें से आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन New Entry Form पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने दिव्यांगजन पेंशन हेतु आवेदन पत्र खुल जायेगा। इस फार्म में आपको सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरना हैं।

सभी जानकारियां ठीक तरह से भरने के बाद आपको लॉस्ट में आवेदन को Save कर लेना हैं।
दिव्यांगजन पेंशन योजना स्टेटस कैसे देखें/Viklang Pension list up
पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति देखने के लिए भरे हुये आवेदन का स्टेटस भी देखते रहना चाहिए। क्या पता कहीं आपने जो आवेदन किया वो रिजेक्ट तो नहीं हो गया या फिर कोई ऑब्जेक्शन डाल दिया गया हों। स्टेटस देखने के लिए यहां देखें, वैसे जहां आपने ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक किया था वहीं पर लॉस्ट में भी आपको स्टेटस का ऑप्शन मिल जायेगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जायेगा।

यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालना हैं। नीचे खाली वाले कॉलम में आपको कैप्चा कोड भी डालना हैं और लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।

अब आपके आवेदन की जो भी स्थिति होगी वो आपको दिखाई दे जायेगी। अगर आपके कुछ प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना |
पीएम आवास योजना लिस्ट उत्तरप्रदेश |
PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर |
Pension Yojana UP Official Site – https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx
FAQ’s पेंशन योजना से जुड़े कुछ सवाल
Q 1 – पेंशन योजना का लाभ कैसे ले?
पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले फार्म अप्लाई करना होता है। फार्म आप स्वयं ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो या फिर आप किसी भी सायबर कैफे, जन सेवा केन्द्र या CSC केन्द्रों पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हों।
Q 2 – यूपी विकलांग पेंशन कब आएगी?
आप चाहे किसी भी राज्य में रहते हों पेंशन आपको हर महिने आपके बैंक खाते में डाल दी जाती हैं।
Q 3 – उत्तर प्रदेश में विकलांग पेंशन योजना के तहत कितने रूपये दिये जाते हैं?
उत्तर प्रदेश में सरकार पात्र विकलांगों को 500 रूपये हर महिने देती हैं।
Q 4 – उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चैक करें?
यूपी पेंशन योजना का स्टेटस चैक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको पेंशन स्कीम सलेक्ट करनी हैं अब आपको रजिस्टर्ड आईडी और मोबाइल नम्बर डालकर Send OTP पर क्लिक करना हैं। अब कैप्चा कोड़ और ओटीपी डालकर सब्मिट करना हैं अब आप अपनी पेंशन का स्टेटस चैक कर पाओगें।