Vivah Samagra Portal MP – विवाह समग्र पोर्टल क्‍या है

Vivah Samagra Portal – विवाह समग्र पोर्टल क्‍या है, मध्‍यप्रदेश योजना, विवाह पोर्टल ऑनलाइन आवेदन, Mp scheme Online Apply

दोस्‍तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में अनेक योजनाओं के तहत गरीब परिवार की बेटियों के लिए सहायता प्रदान की जाती हैं। जिनके घर में कई ब‍ेटी जन्‍म ले लेती हैं तो वह परिवार उनके लालन पालन व उसके विवाह के लिए पैंसे जोडना शुरू कर देते हैं। उन्‍हें बस यही फिकर रहती हैं कि उनकी बेटी हैं जिसक लिए उन्‍हें बहुत सारा धन चाहिए। लेकिन अब बेटी के मां बाप को यह चिन्‍ता करने की जरूरत नही हैं। क्‍योंकि सरकार उनके लिए ऐसी अनेक योजनाए लेकर आयी हैं जिससे उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरूआत की हैं। उस पोर्टल का नाम हैं ”विवाह पोर्टल”। इस पोर्टल पर लडका व लडकी जिनकी शादी होनी हैं उनका पंजीकरण किया जाता हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि आप इस पोर्टल पर पंजीकरण कैंसे कर सकते हैं।

Vivah Samagra Portal MP

यह पोर्टल मध्‍यप्रदेंश सरकार द्वारा वहा के लोगो के लिए शुरू किया हैं। इस पोर्टल पर सरकार द्वारा चलाई गई तीन योजनाए मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान विवाह योजना, मुख्‍यमंत्री निकाह योजना, मुख्‍यमंत्री नि:शक्‍त विवाह योजना का पंजीकरण करके योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में लडकी की शादी पर लडकी के माता पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। जोकि लाभार्थी को नकद राशि के रूप में दी जाती हैं। इस पोर्टल पर आप पंजीकरण करा कर ही लाभ ले सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको पंजीकरण कैसे करना हैं ये हम आपको नीचे बताएगे। यहा आप लडकी व लडके दोनो का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना होगा।

Vivah Samagra Portal

यहा आप आसान तरीके से बताए अनुसार अपना पंजीकरण कर सकते हैं! 

विवाह समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना हैं।
  • यहा क्लिक करते ही आपके सामने एक पेंज खुलेंगा।
  • जिसमें आपको दो Option दिखाई देगे।
  • एक वधू की समग्र आईडी के द्वारा व दूसरा वर की समग्र आईडी के द्वारा
  • यदि आप वधू का पंजीकरण करना चाहते हैं तो पहले option को चुने।
  • और लडके का पंजीकरण करना चाहते हैं तो दूसरे option को चुने।
  • मान लीजिए आप वधू का पंजीकरण करा रहे हैं तो आपको पहला Option चुनना हैं।
  • इसमें आपको लडकी की समग्र आईडी भरनी हैं।

समग्र आईडी क्‍या होती है

आप में से कुछ लोग यह नही जानते हें कि समग्र आईडी क्‍या होती हैं। तो हम आपको बताते हैं कि समग्र आईडी क्‍या हैं जैंसे केन्‍द्र सरकार ने सभी देंशवासियों के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड जारी कर रखा हैं वैंसे ही मध्‍यप्रदेंश सरकार ने भी अपने प्रदेंश के लोगो के लिए एक समग्र आईडी जारी कर रखी हैं। यह दो प्रकार की होती हैं। एक तो परिवार की समग्र आईडी व दूसरी सदस्‍य समग्र आईडी। 

परिवार समग्र आईडी 8 अंक की होती हैं जबकि सदस्‍य समग्र आईडी 9 अंक की होती हैं।

MP Vivah Samagra Portal Login

  • इसके लिए आपको अधिकारिक साइट पर जाना हैं।
  • यहा आपको Login के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेंज खुलेंगा जिसमें आपको User name व Password भरने हैं।
Vivah Samagra Portal MP - विवाह समग्र पोर्टल क्‍या है
  • उसके बाद आपको नीचे कोड दिखाई देगे जिन्‍हें नीचे खाली बॉक्‍स में भरना हैं।
  • इसके बाद आपको Login के option पर क्लिक करना हैं।

इस प्रकार आप इसे login कर सकते हैं। यानि इस पोर्टल पर आप अपना पंजीकरण करके मध्‍यप्रदेंश सरकार द्वारा चलाई गई तीन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ये तीन योजना निम्‍नलिखित हैं:-

  • मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना
  • मुख्‍यमंत्री निकाह योजना
  • तीसरी हैं मुख्‍यमंत्री नि:शक्‍त विवाह योजना

इसकी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की अधिकारिक साइट पर देंख सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट
पीएम कृषि सिंचाई योजना मध्य प्रदेश
Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top