Valentine Day Week List 2023 in Hindi – वेलेंटाइन डे वीक लिस्ट – Happy Valentine Day – वैलेंटाइन डे क्या होता हैं
दोस्तों हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्तवपूर्ण होता हैं प्यार, प्यार एक ऐसा ऐहसास हैं जो हमें एक दूसरे के साथ जोड़ता हैं चाहे वो अपने मां-बाप हो या फिर कोई प्रेमी-प्रमिका। दोस्तों प्यार से हम जानवराें को भी जीत सकते हैं। ऐसे में ही साल में एक दिन आता हैं वेलेंटाइन डे का, वेलेंटाइन डे स्पेशल प्रेमी और प्रेमिका के लिए होता हैं। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर सकता हैं और अगर प्रेमिका चाहे तो उसे मना कर सकती हैं या फिर हां कर सकती हैं।
वेलेंटाइन डे ज्यादातर बड़े कॉलेजों और बड़े शहरों में मनाया जाता हैं और आपको बता दे कि इस दिन को बहुत से देशों में एक त्यौंहार की तरह भी बनाया जाता हैं।
वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं?
दोस्तों बहुत पुरानी बात हैं 270 ईसवी में संत वैलेंटाइन हुआ करते थे, संत वैलेंटाइन ने प्रेम को बहुत ही ज्यादा बढ़ावा दिया हैं और उस समय रोम के राजा क्लाउडियसको प्यार और प्रेम संबंधों के सख्त खिलाफ थे और इसका विरोध करते थे। ऐसा माना जाता हैं कि रोम का राजा प्रेम विवाह में विश्वास नहीं रखता था, रोम के राजा का मानना था कि प्यार संबंध रोम या किसी के प्रति झुकाव के चलते सैनिकों का ध्यान भंग कर सकता हैं और रोम के लोग सेना में भर्ती नहीं होगें।
इसलिए रोम के राजा ने रोम के सैनिकों की शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी फिर यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। सभी की शादियां 14 फरवरी को करवाई इस वजह से 14 फरवरी के ही दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया तभी से ही 14 फरवरी को वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया जाने लगा।

Valentine Day Week Konse hote hain/List
तो चलिए दोस्तों अब यह जान लिया जायें कि वैलेंटाइन डे वीक कौन-कौनसे दिन मनाया जाता हैं।
- रोज डे (Rose Day)
- प्रपोज डे (Propose Day)
- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
- टेडी डे (Teddy Day)
- प्रॉमिस डे (Promise Day)
- हग डे (Hug Day)
- किस डे (Kiss Day)
- वैलेंटाइन डे (Vanetine Day)
रोज डे (Rose Day) Valentine Day Week List
रोज डे फरवरी महिने की 7 तारीख को मनाया जाता हैं इस अगर कोई प्रेम किसी प्रेमिका से प्यार करता हैं तो वाे इस दिन अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल देता हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा हैं तो आप भी इस दिन अपनी प्रेमिका को लाल गुलाब दे सकते हों।
प्रपोज डे (Propose Day)
यह दिन फरवरी महिने के 8 तारीख को मनाया जाता हैं। इस दिन अगर कोई किसी लड़की से प्यार करता हैं तो वो इस दिन अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर सकता हैं और अगर आपकी पहले से ही प्रेमिका (Girlfriend) हैं तो भी आप उसे प्रपोज कर सक सकते हों।
चॉकलेट डे (Chocolate Day) Valentine Day Week List
चॉकलेट एक ऐसा उपहार हैं जो आजकल मीठे के तौर पर काम में लिया जाने लगा हैं। यह दिन फरवरी महिने की 9 तारीख को मनाया जाता हैं इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिको को चॉकलेट उपहार के रूप में देता हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करता हैं।
टेडी डे (Teddy Day)
Teddy Day को चौथे दिन यानि फरवरी महिने की 10 तारीख को मनाया जाता हैं। टेडी बियर लड़कियों को ज्यादा पंसद आता हैं इसलिए आप इस दिन अपनी प्रेमिका को टेडी बियर उपहार के रूप में दे सकते हों।
प्रॉमिस डे (Promise Day) Valentine Day Week List
फरवरी महिने की 11 तारीख को प्रॉमिस डे मनाया जाता हैं। अगर आप भी किसी लड़की या लड़के से प्यार करते हों तो इस दोनों एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि हम हमेशा साथ-साथ रहेगें और कभी भी एक दूसरे से जुदा नहीं होगें।
हड डे (Hug Day)
फरवरी महिन की 12 तारीख को हग डे मनाया जाता हैं यह सभी डे सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका के लिए मनाये गये हैं। इस प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर यह जताने की कोशिश करता हैं कि हम एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं।
किस डे (Kiss Day) Valentine Day Week List
Kisssssss Day फरवरी में 13 तारीख को मनाया जाता हैं। यह दिन बहुत ही खास होता हैं और जब एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता हैं तो इस दिन वो अपनी प्रेमिका को प्यार भरा चुंबन दे सकता हैं या फिर उसके माथे पर पप्पी ले सकता हैं।
वैलेंटाइन डे (Valentine Day)
फरवरी में इस दिन को 14 तारीख को मनाया जाता हैं। प्रेमी और प्रेमिका की जब पूरी तरह से बात बन जाती हैं और अपने प्यार इजहार कर दिया जाता हैं तो वो इस दिन सेलिब्रेशन के रूप में मनाते हैं और पार्टी करते हैं।
- Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le
- UPI Wrong Transaction Complaint Online – गलत खाते में पैसे भेज दिये वापस कैसे ले
Valentine’s Day Song List
दोस्तों हमने आपके लिए कुछ बेहद खास गाने आपके लिए यहां लगाये हैं कृपया इन्हें सुनकर अपने प्यार को और ज्यादा मजबूत करें।