Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage Kab Aayega – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना दूसरा मैसेज कब आयेगा, पहला मैसेज कब आयेगा, पहला मैसेज आ गया हैं लेकिन दूसरा मैसेज कब आयेगा, Massage Not Receive, SMS Not Receive, IGSY Massage Kab Aayega, Free Mobile Yojana Massage Not Received, Rajasthan Smartphone Yojana, Ashok Gehlot Latest Speech, Free Mobile Phone Yojana Today Update

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage Kab Aayega: राजस्थान में इस समय इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल कैम्प लगाये जा रहे हैं जिसमें सभी चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को फ्री में मोबाइल फोन दिया जा रहा हैं जिसका मैसेज सरकार चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं के मोबाइल भेज रही हैं। इसके लिए आपके पास दो मैसेज भेजें जायेगें पहला और दूसरा।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Pahla Massage Kab Aayega
राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहला मैसेज भेज दिया हैं और यह मैसेज उन सभी परिवारों को भेजा गया हैं जिनका नाम चिरंजीवी परिवार में जुड़ा हुआ हैं। अगर आपके पास भी पहला मैसेज नहीं आया हैं तो आपको इन निर्देशों को फोलों करना हैं-
- आपका जन आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- आधार कार्ड में भी मोबाइल नम्बर अपडेट होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नम्बर चालू कंडिशन में होना चाहिए।
- आपके मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज होना चाहिए।
यह सभी कंडिशन अगर आप फोलो करते हैं तो आपके पास मैसेज आ चुका होगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage Kab Aayega
अब बात कर लेते हैं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के दूसरे मैसेज के बारे में। तो जिन महिलाओं के पास पहला मैसेज आ चुका हैं अब जल्द ही उन सभी के पास दूसरा मैसेज भी आ जायेगा। IGSY का दूसरा मैसेज आपके पास तभी आयेगा जब आपके वार्ड या ग्राम में कैम्प लग रहा होगा। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप शहरी क्षेत्र में रहते हो और आपका वार्ड नम्बर 5 हैं और अभी फिलहाल कैम्प लग रहा हैं 25 वार्ड का तो आपके पास मैसेज नहीं आयेगा। जब आपके वार्ड नम्बर 5 में कैम्प लगाया जायेगा तभी आपके पास दूसरा मैसेज भेजा जायेगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का दूसरा मैसेज केवल इन कैटेगरी को ही भेजा जायेगा
- विधवा और एकलनारी पेंशन प्राप्त कर रही हैं महिलाएं
- नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत 100 दिनों का काम पूरा करने वाली महिलाएं
- शहरी नरेगा योजना में 50 दिनों का काम पूरा करने वाली महिलाएं
- कक्षा 9 से कॉलेज तक पढ़ रही हैं सरकारी स्कूल और कॉलेजों की लड़कियां
जो लोग इन कैटेगरी में आते हैं उन सभी के पास दूसरा मैसेज भेजा जायेगा।
IGSY Official Website – https://igsy.rajasthan.gov.in/