लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार आवेदन – Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Online Bihar

लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार आवेदन – Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Online – Laxmi Bai Pension Yojana Bihar Form PDF – Laxmi Bai Social Security Pension Online Apply Bihar – लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी योजना बिहार – लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार स्टेटस

भारत सरकार ने गरीब और विधवा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके चाहे देश का वो कोई भी राज्य हो सभी ने महिलाओं के प्रति जागरूकता दिखाई हैं। ऐसे में ही बिहार सरकार ने भी विधवा महिलाओं के लिए एक स्कीम चलाई हैं जिसका नाम हैं लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार (Laxmibai Social Security Pension Yojana Bihar) इस स्कीम के तहत गरीब और विधवा महिलाओं को सरकार द्वारा लगभग 300 रूपये महिने के हिसाब से उनके बैंक खाते में दिये जाते हैं ताकि उस महिला की कुछ हद तक मदद हो सके। तो आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेगें कि इस स्कीम का लाभ कैसे मिलेगा, इसकी पात्रता क्या हैं और इसे अप्लाई कैसे करना हैं तो लॉस्ट तक बने रहिए।

Highlights of Laxmibai Social Security Pension Yojana Bihar

योजना का नामलक्ष्मीबाई पेंशन योजना बिहार
लाभ300 रूपये महिने
लाभार्थीबिहार राज्य की विधवा महिलाएं
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग बिहार
आवेदन फार्म ऑफलाइन के लिएलक्ष्मी बाई पेंशन योजना फार्म
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in/
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार आवेदन - Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Online Bihar
Vidhwa Pension Scheme Bihar

लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार

ऐसी महिला जिसके पति की किसी कारणवश मृत्यु हो चुकी हैं और वह विधवा बन चुकी हैं तो दोस्तों उस महिला पर कितनी बुरी बीतती हैं यह सिर्फ वो महिला ही जानती हैं। आप और हम तो किसी की मदद कर नहीं सकते लेकिन सरकार ने इन महिलाओं की मदद के ऐसी अनेक सरकारी योजना चला रखी हैं जिससे उन्हें जीवन जीने में कुछ हद तक सहायता मिल सके। तो जो महिला बिहार राज्य से हैं तो बिहार सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए लक्ष्मी बाई पेंशन योजना (Laxmi Bai Pension Yojana Bihar) को चलाया हुआ हैं। इस स्कीम से महिलाओं को 300 रूपये महिने दिये जाते हैं जो कि साल के 3600 रूपये होते हैं।

हम यह तो नहीं कहेगें कि इससे महिला का और उसके परिवार यानि बच्चों का गुजारा चल जाता हैं लेकिन कुछ हद तक सहायता तो मिल ही जाती हैं। वैसे सरकार को इस पेंशन योजना को और थोड़ा ज्यादा करना चाहिए क्योंकि आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुये इन रूपयों से होता क्या हैं लेकिन चलो जबभी कुछ तो हेल्प मिलेगी।

बिहार लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का उद्देश्य

Bihar Laxmi Bai Pension Yojana का उद्देश्य विधवा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना हैं और उसे आत्मनिर्भर बनाकर समाज में जीना सिखाना हैं। क्योंकि ऐसी महिला जिसकी कम उम्र में ही पति को खो दिया हैं और अगर उसके बच्चें हैं तो उसे जीवन जीने में और बच्चों की परवरिश करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा। तो सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं महिला अनेक योजनाओं का लाभ ले सकती हैं इस स्कीम के साथ-साथ।

लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार के लिए पात्रता

प्यारे दोस्तों इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं (Laxmi Bai Pension Yojana Bihar Eligibility) को फोलो करना चाहिए तभी आपको इसका बेनेफिटस मिल पायेगा।

  • महिला बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • केवल विधवा महिला ही इस स्कीम के लिए आवेदन कर पायेगी।
  • महिला गरीबी रेखा में अपना जीवन जी रही हों।
  • उसके परिवार की वार्षिक इनकम 60 हजार रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • विधवा महिला की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

Benefits of Laxmi Bai Pension Yojana Bihar (लाभ)

प्यारे दोस्तों बिहार लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा 3600 रूपये सालाना सहायता प्रदान की जाती हैं जिसमें हर महिने महिला को 300 रूपये दिये जाते हैं जो कि उसके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं।

Documents Required for Laxmi Bai Pension Yojana Bihar

तो प्यारे दोस्तों अब बिहार लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए कौनसे दस्तावेजों की जरूतर होगी उसके बारे में भी जान लेते हैं।

  • महिला का आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक अकाउन्ट पासबुक
  • पति का मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर

महत्वपूर्ण बातें

  • इस स्कीम के तहत महिला ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • अगर महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं हैं तो पहले वो अपना BPL Ration Card बनवा ले विधवा महिलाओं का बीपीएल कार्ड बहुत ही आसानी से बन जाता हैं।
  • आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी कियोस्क/जन सेवा केन्द्र या सीएससी केन्द्रों पर जाकर कर सकती हैं।
  • महिला स्वयं भी आवेदन ऑनलाइन कर सकती हैं।
  • आपको यह पेंशन समाज कल्याण विभाग के तहत दी जाती हैं।
  • 60 साल की उम्र के बाद इस स्कीम का लाभ आपको नहीं मिलेगा लेकिन फिर आप दूसरी पेंशन योजना के लिए भी आवेदन कर पायेगी जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना।

यह हुई कॉमन बात अब यह भी जान लेते हैं कि इसका आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे करना हैं।

Laxmi Bai Pension Yojana Bihar Online Form Apply

प्यारी बहनों अगर आप भी लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार का लाभ लेना चाहती हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा पोर्टल बनाया हुआ हैं।

  • आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
  • अब आपके सामने पेंशन योजना की साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार में लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको एक पॉप अप विन्डो टाइप की दिखाई देगी इसमें आपको सबसे नीचे की तरफ लॉगिन के लिए आगे बढ़े पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने फिर से एक नई साइट ओपन होगी यहां आपको सबसे पहले आपना अकाउन्ट बनाना हैं।
  • नया अकाउन्ट बनाने के लिए आपको नीचे की तरफ New User Sign up for Meri Pehchan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।

Meri Pehchan Bihar Login Portal Registration Online for Laxmi Bai Pension Scheme

  • अब सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं।
  • नंबर डालने के लिए Generate OTP पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आयेगा उसे इसमें डाल दे।
  • अब आपको अपना नाम टाइप करना हैं।
  • उसके बाद लॉस्ट नाम हैं तो डाल दे अगर नहीं हैं तो कोई बात नहीं खाली भी छोड सकते हों।
  • अब आपको अपनी जन्म तिथि डालनी हैं।
  • Gender सलेक्ट करें।
  • अब User ID चुने (Example- जो आपको अच्छी लगे जैसे sarita_sharma1990)
  • उसके बाद अब आपको पासवर्ड बनाना हैं जो कि आपको लॉगिन करने के लिए काम आयेगा।
  • नीचे वाले कॉलम में फिर से आपको उसी पासवर्ड को टाइप करना जो उपर डाला था।
  • लॉस्ट में आपको I Accept वाले कॉलम पर टिक करना हैं।
  • उसके बाद में सबसे लाॅस्ट में Verify वाले बटन पर क्लिक करें।

Laxmibai Pension Yojana Bihar Login Portal Online Apply

  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं और आपने यूजर नेम और पासवर्ड भी बना लिए हैं (यूजर नेम और पासवर्ड आपको याद रखने या फिर आप इन्हें कहीं लिखकर भी रख सकते हों)
  • अब आपको वापस लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं।
  • यहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना हैं जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था।
  • लॉस्ट में I Accept पर टिक करना हैं।
  • अब आपको Sign in पर क्लिक करना हैं।

Lakshmibai Samajik Suraksha Pension Yojana Online Apply

प्यारे दोस्तों अब आपको बताये गये स्टेपों को फोलो करना हैं।

  • अब आप लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार के आवेदन पोर्टल पर आ चुके हैं।
  • यहां आपको Left Side में Apply for Service पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नीचे एक ओर ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको View All Available Service लिखा हुआ मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक सूची आयेगी।
  • यहां आपको Bihar Social Security Pension Schemes पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फार्म आयेगा।
  • यहां आपको सबसे उपर योजना का नाम/Scheme Name का ऑप्शन दिखाई देगा आपकाे इस पर क्लिक करना हैं।
  • यहां आपको सोशल सिक्यूरिटी पेंशन बिहार के सभी ऑप्शन आयेगें।
  • अब आपको इसमें से लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना/Laxmi Bai Social Security Pension Scheme को सलेक्ट करना हैं।
  • बस दोस्तों अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आपको इसे सावधानी पूर्वक भरना हैं और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड़ करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Draft पर क्लिक करके आवेदन फार्म को सेव कर लेना हैं और इसे वापस देखना हैं कि आवेदन फॉर्म सही प्रकार से भरा हैं या नहीं।
  • अगर सबकुछ सही भरा गया हैं तो इसे Submit कर दे।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें।

Laxmi Bai Pension Yojana Bihar Status

प्यारे दोस्तों अगर आपने आवेदन फॉर्म भर दिया हैं तो आपको अब इसका स्टेटस देखना हैं कि आवेदन फॉर्म में क्या चल रहा हैं।

  • लक्ष्मी बाई पेंशन योजना बिहार का एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए ऑफिशियल साइट पर जायें।
  • अब आपके सामने पोर्टल ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको Right Side में आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको दो ऑप्शन मिलेगें स्टेटस देखने के लिए Through Application Reference Number, Through OTP/Application Details
  • आप किसी पर भी क्लिक करके स्टेटस देख सकते हों।
  • चलिए एप्लीकेशन से जानते हैं।
  • तो आपको Through Application Reference Number पर क्लिक करना हैं।
  • सबसे पहले टिक करें और उसके बाद अपना एप्लीकेशन नम्बर डाले।
  • उसके बाद जिस तारीख को आपने आवेदन फॉर्म भरा था वो तारीख डाले।
  • अब कैप्चा कोड़ टाइप करें।
  • लॉस्ट में आपको Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

Laxmi Bai Pension Yojana Certificate Download

प्यारे दोस्तों अगर आप लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वापस ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां आपको Left Side में सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहां आपको सर्विस सलेक्ट करनी हैं और उसके बाद नीचे Application Number डालना हैं, उसके बाद अपना नाम अंग्रेजी में डालना हैं। लॉस्ट में आपको Download Certificate पर क्लिक करना हैं।

यह भी पढ़े:-

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2022
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार
मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *