Mo Jangal Jami Yojana, वनवासियो के लिए शुरु की गई योजना पर विचार , मो जंगल जामी योजना, Latest News, Odissa News, PM Latest News, आदिवासी योजनाये, वन परियोजनाए, SC,ST योजनाये , वन अधिनियम परियोजना, सरकारी योजना Latest News
दोस्तो अब सरकार देश के वनवासी समुदाय के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है इस योजना का निर्माण देश के एस. सी. और एस. टी. वर्ग के आदिवासी समुदायो के लिए किया गया है। ओडिशा सरकार ने हाल ही में इस योजना कि शुरूआत की है।
इस योजना का उद्देश्य देश मे आदिवासी समुदायो के वन अधिकारो को बढावा देना है। इस योजना के शुरू होते ही ओडिशा भारत का पहला एसा राज्य बनने जा रहा है जो व्यक्तिगत और वन अधिकारो को मान्यता प्रदान करता है। मो जंगल जामी योजना का निर्माण 2006 के मान्यता प्राप्त वन अधिनियम के तहत हुआ है।
Mo Jangal Jami Yojana क्या है
दोस्तो Mo Jangal Jami Yojana 2006 के वन अधिकार मान्यता अधिनियम FRA के अंतर्गत शुरू की गई एक योजना है। इस ओडिशा सरकार ने हाल ही में इस योजना की शूरूआत की है। इस योजना का उद्देश्य पुरे देश में आदिवासी समुदायो और वन अधिकारो को उचित स्थान पर लाना है तथा इनके अधिकारो को बढाना है। इस योजना के द्वारा ओडिशा के वन समुदायो के लोगो और वन में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगो के बीच के अंतर को समाप्त करना है । इस योजना के द्वारा इन समुदायो के लोगो को बहुत ही महत्वपुर्ण लाभ होगा ।इस योजना का लाभ ओडिशा कि लगभग 22.50 प्रतिशत लोगो को मिलने वाला है क्योकि ओडिशा कि लगभग 22.50 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी है और वन अधिकारो के अंतर्गत आती है।सरकार ने इस योजना के लिए 25करोड् रुपये कि राशी आवंटित की है जिसका लाभ करीब 32562 गांवो को मिलेगा। इन सभी लोगो के लिए इस योजना कि शुरूआत की गई है । FRA के द्वारा लगभग 15 वर्षो के पश्चात एसी कोई योजना कि शुरूआत की गई है।

Mo Jangal Jami Yojana का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आदिवासी समुदायो और वनो में रहने वाले अनुसुचित जाति और जनजाति के लोगो को आजिविका के साधन और खाद्य सामग्री कि आपुर्ती कराना है ।इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य प्रमुख रूप से इन सभी समुदायो का एकीकरण करना भी है। इस योजना के द्वारा इस योजना के अंतरगर्त आने वाले सभी लोग वनो का पुर्ण रूप से उपयोग कर पायेगे । इस योजना का उद्देश्य इन सभी लोगो को जो इस समुदायो के अंदर आते है सभी को आत्म निर्भर बनाना है । जिससे इन सभी लोगो को अपनी आजीवीका चलाने में सहायता प्राप्त हो।
Mo Jangal Jami Yojana के लाभ
इस योजना के द्वारा आदिवासी समुदाय के लोगो को महत्वपुर्ण लाभ प्रदान होगे इसिलिए सरकार ने इस योजना का गठन किया है।
- खाद्य सामग्री कि आपुर्ति
- आजिविका के साधन उपलब्ध होगे
- स्यम की भुमि का स्वामित्व
- जनजातियो का एकिकरण
- वनो का पुर्ण रूप से उपयोग
- वन अधिकारो की पुर्ति
Mo Jangal Jami Yojana की विशेषताये
इस योजना की शूरूआत 5 जुलाई 2023 को लॉन्च कर दिया गया है इस योजना कि शुरूआत ओडिशा राज्य में की गई है। इस योजना के अंतर्गत कई अधिकारो के उपर विचार होगा जिनमे व्यक्तिगत वन अधिकार , सामुदायिक वन अधिकार , कमजोर जनजाति समुहो के लिए आवास अधिकार , और वन जनजातियो का एकीकरण का अधिकार इन सभी अधिकारो के उपर ओडिशा सरकार अब ध्यान देने वाली है जिसकी वजह से वहॉ की वनीय जनजातियो की सामाजिक स्थिति में सुधार आयेगा। ओडिशा सरकार ने बजट के दौरान 26 करोड रुपये इस योजना के लिए आवंटित किये है।
Mo Jangal Jami Yojana की महत्व पुर्ण जानकारी
Mo Jangal Jami Yojana की शुरुआत अभी तक नही हुई है अगर यह योजना शुरू होती है तो ओडिशा अनुसुचित जनजाति और वन निवासी अधिकारो कि मान्यता अधिनियम 2006 के अधिनियमो का पुर्ण रूप से पालन करने वाला पहला राज्य बन जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत करिब 13 अलग अलग जनजातियो के समुहो को शामिल किया गया है राज्य में करीब 62 जनजातिया है जिनमें से 13 जनजातियो को ही कमजोर वर्ग के अंदर शामिल किया गया है
95,90,756 लोगो को मो जंगल जामी योजना के अंतर्गत माना गया है जो राज्य की कुल आबादि का 22.50 प्र्तिशत है जो की बहुत बडा आंकडा है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता है।
अगर आप इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाकर ले सकते है
- श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपये पेंशन मिल रहे है क्या आपको भी लेने है
- PM Svanidhi Yojana: अब सरकार दे रही है 30000 रुपये तक का लोन Apply Online
- PM Kisan Yojana 3000 rs Kist – पीएम किसान योजना में अब 3000 रूपये किस्त दी जायेगी
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट व स्टेटस – Mukhyamantri Kanya Utthan Scheme Bihar
- Unmarried Pansion Yojana: अब सरकार देगी अविवाहितो को 5000 रुपये पेंशन
- पालनहार योजना में अब 500 रूपये की जगह मिलेगें इतने रूपये हर महिने, योजना में हुआ बड़ा बदलाव, Palanhar Yojana Latest News