सिलिकोसिस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें – Silicosis Certificate Download Rajasthan, सिलिकोसिस सर्टिफिकेट डाउनलोड, सिलीकोसिस का सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें, अपने मोबाइल से सिलीकोसिस प्रमाण पत्र किस प्रकार डाउनलोड़ करें, Silicosis Pidit Sahayata Yojana Rajasthan, सिलीकोसिस योजना राजस्थान, Download Silicosis PDF Certificate, Silicosis Card Kaise Download Kare
Silicosis Certificate Download: प्यारे दोस्तों राजस्थान ने मजदूरों के लिए एक जबरदस्त योजना चला रखी हैं जिसका नाम हैं सिलीकोसिस पीडित सहायता योजना (Silicosis Pidit Sahayata Yojana) इस योजना के तहत हिताधिकारियों को 1 लाख रूपये का लाभ प्रदान किया जाता हैं जिसके लिए आपको मजदूर कार्ड बनवाना होता हैं और उसके बाद आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होता हैं। अगर आपने यह सिलीकोसिस कार्ड बनवा लिया हैं तो उसके बाद इसे डाउनलोड़ करना होता हैं तो आप सिलीकोसिस कार्ड को अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे डाउनलोड़ कर सकते हों क्योंकि यह बिल्कुल आसान हैं।
सिलीकोसिस योजना क्या हैं?
सिलीकोसिस कार्ड डाउनलोड कैसे करें उससे पहले आपको इस स्कीम के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी दे देते हैं। सिलीकोसिस कार्ड खानों में काम करने वाले मजदूरों का बनता हैं और जिसके कारण खानों में काम करने से मजदूर सिलीकोसिस नाम की एक बीमारी भी हो जाती हैं तो ऐसे में सरकार ने इन लोगों के योजना चलाई हुई हैं जिसके तहत अगर कोई कामगार सिलीकोसिस बीमारी से ग्रसित हो जाता हैं तो उसे सरकार के द्वारा 1 लाख रूपये तक लाभ प्रदान किया जाता हैं।
Silicosis Certificate Download Kaise Kare
सिलीकोसिस कार्ड अगर आपने बनवा लिया हैं तो अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा जो कि बिल्कुल आसान हैं और इस कार्ड को आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से भी डाउनलोड़ कर सकते हों जिसके तहत बस आपके पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए। तो चलिए अब फटाफट सिलीकोसिस कार्ड डाउनलोड कैसे करें हैं (Silicosis Certificate Download/Silicosis Card Download) यह जान लेते हैं।
- Silicosis Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal पर जाना होगा। SSO Portal पर जाने के लिए यहा क्लिक करें।
- अब आपके सामने SSO Login पेज ओपन हो जायेगा।
- जहां आपको अपनी एसएसओ आईडी डालकर लॉगिन करना हैं।
- लॉस्ट में आपको Login बटन पर क्लिक करना हैं।

SSO ID se Silicosis Card Kaise Download Kare
अब आप अपनी SSO ID में लॉगिन हो जायेगा जहां आपके सामने एसएसओ पोर्टल की सभी Application यानि योजनाएं आ जायेगी।
- यहां आपको Raj Silicosis सर्च करना हैं।
- फिर आपके सामने Raj Silicosis का ऑप्शन आ जायेगा जैसा कि हमने नीचे ईमेज में भी बताया हुआ हैं।
- अब आपको इस पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
- यहां आपको Send Anyway पर क्लिक करना हैं।
- अब फिर से आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको Role में Self/स्वयं सलेक्ट करना हैं।
- नीचे वाले कॉलम में आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
- लॉस्ट में आपको Save Request पर क्लिक करना हैं।

सिलीकोसिस प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
अब आपके सामने सिलीकोसिस का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहां आपको जहां तीन लाइन दिख रही हैं इस पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको Check Status पर क्लिक करना हैं जैसा कि नीचे ईमेज में दिखाया हुआ हैं।

- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको सबसे पहले Jan Aadhar Card, Aadhar Numer या Jan Aadhar Enrollment तीनो में से कोई एक को सलेक्ट करना हैं।
- मान लो कि हमने जन आधार कार्ड सलेक्ट कर लिया हैं।
- उसके बाद आपको अगले कॉलम में Jan Aadhar Number को टाइप करना हैं।
- लॉस्ट में Search पर क्लिक करना हैं।

Download Silicosis Certificate/Card
अब आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी।
- जहां आपको अपना नाम, पिता का नाम, पति/पत्नी का नाम, बैंक की जानकारी और भी बहुत सी जानकारी दिखाई देगी।
- यहां आपको सबसे लॉस्ट में जाना हैं।
- जहां आपको Certificate का ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे आपको Download करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- बस आपको इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके पास सिलीकोसिस सर्टिफिकेट डाउनलोड (Silicosis Certificate Download) की पीडीएफ फाइल डाउनलोड़ हो जायेगी।

Silicosis Card Download PDF Kaise Kare
प्यारे दोस्तों अब आपके मोबाइल में या फिर कम्प्यूटर में सिलीकोसिस कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड (Silicosis Card PDF Download) हो जायेगी। अब आपको उस पीडीएफ फाइल को ओपन कर लेना हैं और अगर आप चाहे तो इसका प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हों। सिलीकोसिस सर्टिफिकेट में आपको सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, पिता का नाम, आपकी फोटो आदि सभी जानकारियां दिखाई दे जायेगी।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप सिलीकोसिस कार्ड डाउनलोड (Silicosis Certificate Download) कर सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan
- बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023
- ई मित्र कैसे खोले – Emitra Kaise Chalu Kare – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
Silicosis Certificate Download PDF Official Website | View here |
मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें | View here |
गिरदावरी नकल/रिपोर्ट राजस्थान | View here |